विदेश

इस देश का प्रधानमंत्री देना चाहता है इस्तीफा, राष्ट्रपति को नहीं मंजूर, जानिए क्या है पूरा मामला

दुनियाभर के कई देशों में इन दिनों राजनीतिक उठा पटक चल रही है। भारत के पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में गलत आर्थिक नीतियों के चलते उठा संकट राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद भी जारी है। एक तरफ जहां श्रीलंका के राष्ट्रपति ने इस्तीफा टालने की पूरी कोशिश की वहीं दुनिया का एक देश ऐसा भी है जहां प्रधानमंत्री इस्तीफा देने पर अड़े हैं, लेकिन राष्ट्रपति इसे मंजूर नहीं कर रहे।

Jul 15, 2022 / 10:58 am

धीरज शर्मा

Italy PM Mario Draghi Resignation Not Accepted By President Sergio Mattarella Know Reason

दुनिया के कई देश इन दिनों राजनीतिक उथल-पुथल से जूझ रहे हैं। भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका का हाल किसी से छिपा नहीं है। यहां राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे हालांकि इस्तीफा दे दिया है, लेकिन इस इस्तीफे को टालने के लिए उन्होंने काफी कोशिशें कीं। जनता के बढ़ते प्रदर्शन के बीच आखिरकार उन्हें पद से त्यागपत्र देना ही पड़ा। एक तरफ जहां राजपक्षे अपनी कुर्सी बचाने में जुटे रहे वहीं दुनिया का एक देश ऐसा भी जहां के प्रधानमंत्री इस्तीफा देने पर अड़े हैं, लेकिन राष्ट्रपति उनका रिजाइन मंजूर नहीं कर रहे हैं। जानते हैं क्या है पूरा मामला?
इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी ने अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं, इसको लेकर उन्होंने बकायदा ऐलान भी कर दिया और अपना इस्तीफा राष्ट्रपति से पहुंचा भी दिया।

हालांकि उनके इस ऐलान के बावजूद राष्ट्रपति सर्जियो मेटेरेला ने द्राघी के रेजिगनेशन को नामंजूर कर दिया। दरअसल राष्ट्रपति चाहते हैं कि, द्राघी अपने पद पर बने रहें। खास बात यह है कि इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मेटेरेला ने पीएम द्राघी के इस्तीफे पर विचार करने से भी इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें – Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में लगा आपातकाल, पीएम आवास में दाखिल हुए प्रदर्शनकारी, रानिल विक्रमसिंघे बने कार्यवाहक राष्ट्रपति

ये है पूरा मामला
इटली के प्रधानमंत्री द्राघी ने एक दिन पहले ही अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की। हालांकि उनकी पेशकर पर विचार नहीं किया गया। इसके बाद उन्होंने अपने मंत्रिमंडल से कहा कि, ‘मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि आज मैं राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा।’

मंत्रिमंडल में अपने इस ऐलान के कुछ देर बाद तय समय पर उन्होंने इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप भी दिया।
राजनीतिक उठापटक से बचने के लिए राष्ट्रपति सर्जियो ने पीएम द्राघी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया। यही नहीं उन्होंने इस पर विचार करने से भी इनकार कर दिया।
पीएम द्राघी को बुलाया संसद
द्राघी के त्यागपत्र को नामंजूर करने के बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से बयान भी आया, ‘मेटेरेला ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है और प्रधानमंत्री को बयान देने के लिए संसद में पेश होने के लिए आमंत्रित किया है।’

बहुमत करना होगा साबित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम द्राघी को अगले सप्ताह संसद को संबोधित करना है। यहां उन्हें बहुमत भी साबित करना होगा, जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
इटली में क्यों आया राजनीतिक संकट?
प्रधानमंत्री द्राघी के इस्तीफा देने की नौबत देश में इस वजह से आई, क्योंकि सरकार की सहयोगी पांच सितारा आंदोलन ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। यही नहीं उन्होंने विश्वास मत में हिस्सा लेने से भी साफ इनकार कर दिया।

यही वजह है कि सरकार गिरने की आशंकाओं के बीच पीएम द्राघी ने इस्तीफे की पेशकश कर डाली। उन्होंने कहा था कि, “गठबंधन सरकार चलाने के लिए जो जरूरी शर्तें और सीट चाहिए वो अब हमारे पास नहीं है।

इस वजह से फाइव स्टार मूवमेंट पार्टी खफा
दरअसल गठबंधन में दरार की वजह फाइव स्टार मूवमेंट पार्टी के नेता ग्यूसेप कोंटे की ओर से परिवारों और कारोबारियों के लिए सरकार के £19.5 बिलियन के आर्थिक सहायता पैकेज का समर्थन न करना है।

यह भी पढ़ें – श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने दिया इस्तीफा, देश में जश्न का माहौल

Hindi News / World / इस देश का प्रधानमंत्री देना चाहता है इस्तीफा, राष्ट्रपति को नहीं मंजूर, जानिए क्या है पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.