विदेश

इज़रायल में घुसकर बम धमाके की कोशिश कर रहे थे लेबनान के 4 उग्रवादी, सेना ने मार गिराया

Israel-Lebanon Conflict: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच इज़रायल की लेबनान से भी टेंशन चल रही है। इसी बीच इज़रायली सेना ने लेबनान के उग्रवादियों की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है।

Oct 17, 2023 / 12:50 pm

Tanay Mishra

Israeli troops

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहा युद्ध जगजाहिर है। हमास के आतंकियों के 7 अक्टूबर की सुबह गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागने के बाद शुरू हुए इस युद्ध को 10 दिन पूरे हो गए हैं और अभी भी यह युद्ध जारी है। इज़रायली सेना भी इस हमले के बाद गाज़ा पर लगातार हमले कर रही है। इस जंग की वजह से अब तक 4,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। लेकिन इस युद्ध के बीच इज़रायल की लेबनान (Lebanon) से भी टेंशन चल रही है।


लेबनान के 4 उग्रवादियों को इज़रायली सेना ने किया ढेर

इज़रायल और हमास के बीच युद्ध के बीच लेबनान ने भी इज़रायल पर कुछ हमले किए। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। दोनों देशों की बॉर्डर पर अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच इज़रायली सेना को एक कामयाबी मिली है। इज़रायली सेना की तरफ से आज जानकारी देते हुए बताया कि लेबनान बॉर्डर के पास तैनात टुकड़ी ने लेबनान के 4 उग्रवादियों को मार गिराया है। चारों बॉर्डर के ज़रिए इज़रायल में घुसकर बम धमाके की कोशिश कर रहे थे पर इज़रायली सैनिकों ने उनकी कोशिश को नाकाम करते हुए उन्हें ढेर कर दिया।

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


इज़रायली सेना की हिजबुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई

इज़रायली सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात उन्होंने हिजबुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हमला कर दिया। हिजबुल्लाह लेबनान का एक आतंकी संगठन है।

https://twitter.com/IDF/status/1714047233786601625?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

ईरान में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.5 की तीव्रता

Hindi News / world / इज़रायल में घुसकर बम धमाके की कोशिश कर रहे थे लेबनान के 4 उग्रवादी, सेना ने मार गिराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.