रफाह में जल्द शुरू हो सकता है ग्राउंड ऑपरेशन
इज़रायल ने रफाह में हवाई हमले तो पहले ही शुरू कर दिए थे जो समय-समय पर अभी भी हो रहे हैं, पर अब जल्द ही ग्राउंड ओपरेशन भी शुरू करने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार इज़रायल जल्द ही रफाह में ग्राउंड ऑपरेशन के लिए तैयार है। ऐसे में इज़रायल ने कुछ समय पहले ही रफाह में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दे दी थी।
दुनियाभर के कई देशों ने जताई आपत्ति
दुनियाभर के कई देश इज़रायल के रफाह में ग्राउंड ऑपरेशन के खिलाफ हैं और इसके प्रति आपत्ति भी जता चुके हैं। ये नहीं चाहते कि इज़रायल रफाह में ग्राउंड ऑपरेशन करें। अमेरिका (United States Of America) ने शुरू से इस युद्ध में इज़रायल का समर्थन किया है। लेकिन अब वो भी रफाह में इज़रायली सेना के ग्राउंड ऑपरेशन के खिलाफ है।