अमेरिका (United States Of America) के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (
Donald Trump) ने पदभार संभालने के बाद अब तक कई आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों में अमेरिका की तरफ से दी जाने वाली सभी विदेशी आर्थिक सहायता पर रोक लगाईं गई है। हालांकि इसके बावजूद इज़रायल (Israel) और मिस्त्र (Egypt) को मदद दी जाती रहेगी। ट्रंप की वापसी से अमेरिका-इज़रायल के संबंधों में कोई खटास नहीं पड़ने वाली। ऐसे में इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) अमेरिका के दौरे पर जाने की तैयारी में हैं।
अगले हफ्ते जा सकते हैं अमेरिका
इज़रायली पीएम नेतन्याहू अगले हफ्ते अमेरिका जा सकते हैं। ऐसा करते हुए नेतन्याहू, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका का दौरा करने वाले पहले वर्ल्ड लीडर बन जाएंगे। व्हाइट हाउस में नेतन्याहू और ट्रंप की मुलाकात हो सकती है।
ट्रंप के प्रति नेतन्याहू जता चुके हैं आभार
26 जनवरी को नेतन्याहू ने ट्रंप के प्रति आभार जताया था। अमेरिका ने इज़रायल को दी जाने वाली मदद पर कोई रोक नहीं लगाईं है और ऐसे में नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए ट्रंप को धन्यवाद दिया और लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद, जिन्होंने इज़रायल को अपनी रक्षा के लिए आवश्यक साधन देने, हमारे साझा दुश्मनों का सामना करने और शांति और समृद्धि के भविष्य को सुरक्षित करने के अपने वादे को निभाया है।”
सीज़फायर के लिए ट्रंप भी ले चुके हैं क्रेडिट
इज़रायल-हमास युद्ध में सीज़फायर लागू जो बाइडन (Joe Biden) के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान हुआ था। हालांकि इसके लिए क्रेडिट लेने में बाइडन के साथ ही ट्रंप भी आगे रहे। दोनों ने ही कहा है कि उनकी वजह से युद्ध रुका है। हालांकि इज़रायली पीएम नेतन्याहू ने बाइडन और ट्रंप दोनों को ही युद्ध-विराम समझौते को लागू करने में मदद के लिए धन्यवाद दिया।