scriptइज़रायली पीएम नेतन्याहू ने किया साफ – ‘दबाव में नहीं झुकेंगे, अकेले खड़े रहेंगे’ | Israeli PM Benjamin Netanyahu says they will not bow down due to pressure | Patrika News
विदेश

इज़रायली पीएम नेतन्याहू ने किया साफ – ‘दबाव में नहीं झुकेंगे, अकेले खड़े रहेंगे’

इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। नेतन्याहू ने अपने बयान में अपने ऊपर बन रहे दबाव के बारे में एक बड़ी बात कही है।

नई दिल्लीMay 10, 2024 / 02:45 pm

Tanay Mishra

israeli_pm_netanyahu.jpg

Benjamin Netanyahu

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। इस युद्ध की वजह से जहाँ इज़रायल के करीब 1200 लोग शुरुआत में मारे गए थे और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था। बंधकों में विदेशी नागरिक भी थे। अभी भी हमास की कैद में 100 से ज़्यादा बंधक हैं जिनमें लगभग सभी इज़रायली हैं। इज़रायल इस युद्ध में 600 से ज़्यादा सैनिक भी गंवा चुका है। वहीं अब तक 35 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की इस युद्ध की वजह से मौत हो चुकी हैं। मरने वालों में हमास से जुड़े भी हज़ारों लोग हैं। इज़रायल गाज़ा (Gaza) में तो तबाही मचा चुका है और अब रफाह (Rafah) में भी ऐसा ही करने के लिए तैयार है। लेकिन अब कई देश इज़रायल पर युद्ध रोकने का दबाव बना रहे हैं। इस युद्ध में अब तक इज़रायल के सबसे बड़े समर्थक रहे अमेरिका (United States Of America) ने भी इज़रायल को रफाह में हमला करने के लिए मना कर दिया है। इसी बीच इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने एक बड़ा बयान दिया है।

‘दबाव में नहीं झुकेंगे, अकेले खड़े रहेंगे’

इज़रायली पीएम नेतन्याहू ने गुरुवार, 9 मई को एक बड़ा बयान देते हुए कहा, “इकलौते यहूदी देश इज़रायल के पीएम होने के नाते मैं यह शपथ लेता हूं कि हम दुश्मन के आगे हार नहीं मानेंगे। हम पर दबाव डाला जा रहा है और यह बढ़ भी रहा है, लेकिन हम दबाव में झुकेंगे नहीं। हम अकेले खड़े रहेंगे और दुश्मन से लड़ाई लड़ेंगे और उसे हराएंगे। लेकिन मैं जानता हूं कि हम अकेले नहीं हैं, क्योंकि दुनियाभर के कई शालीन और सभ्य लोग हमारे समर्थन में हैं।”

benjamin_netanyahu_.jpg


रफाह में ग्राउंड ऑपरेशन के लिए तैयार इज़रायल

इज़रायल ने रफाह में हवाई हमले तो पहले ही शुरू कर दिए थे, पर अब जल्द ही ग्राउंड ओपरेशन भी शुरू करने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार इज़रायल जल्द ही रफाह में ग्राउंड ऑपरेशन के लिए तैयार है। इसी वजह से रफाह में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दे दी गई है।

इज़रायली सेना ने रफाह में भेजे टैंक

इज़रायली सेना ने अपने टैंक रफाह में भेज दिए हैं। यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही रफाह में भी गाज़ा की ही तरह ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करते हुए कहर बरपाया जाएगा।

यह भी पढ़ें

ब्राज़ील में मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ और कीचड़ धंसने से अब तक 107 लोगों की मौत


Hindi News / World / इज़रायली पीएम नेतन्याहू ने किया साफ – ‘दबाव में नहीं झुकेंगे, अकेले खड़े रहेंगे’

ट्रेंडिंग वीडियो