विदेश

इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान, कहा – ‘युद्ध में जीत तक हमें कोई नहीं रोक सकता’

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर विराम के प्रस्ताव के बीच इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बड़ा बयान दिया है। क्या कहा नेतन्याहू ने? आइए जानते हैं।

Dec 14, 2023 / 09:57 am

Tanay Mishra

Benjamin Netanyahu

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध की वजह से अब तक 18 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। गाज़ा (Gaza) के साथ ही आसपास के इलाकों में भी इस युद्ध की वजह से तबाही मची हुई है। 24 नवंबर से युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक एक हफ्ते का विराम विराम ज़रूर लगा पर उसके खत्म होने के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। युद्ध शुरू होने के बाद इज़रायली सेना ने फिर से तेज़ी से हमले शुरू कर दिए। बढ़ती तबाही के चलते दुनियाभर के कई देश इस युद्ध पर विराम लगाने की मांग उठा रहे हैं। यूनाइटेड नेशन्स (United Nations – UN) की जनरल असेंबली UNGA में भी इस बारे में प्रस्ताव पेश किया गया, जिसे पास भी कर दिया गया। पर अब युद्ध के बारे में इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने एक बड़ा बयान दिया है।


युद्ध में जीत तक हमें कोई नहीं रोक सकता

नेतन्याहू ने पीएम ऑफिस द्वारा जारी किए गए वीडियो के ज़रिए बयान देते हुए कहा, “हमास के खिलाफ इस युद्ध में जब तक हमें जीत नहीं मिल जाती, तब तक हमें कोई रोक नहीं सकता। हम पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव है और इस बात को मैं समझता हूँ, पर हम रुकेंगे नहीं। हम अंत तक जाएंगे और जीत से कम पर सहमत नहीं होंगे।”


यह भी पढ़ें

दुनिया की दूसरी सबसे बुज़ुर्ग महिला की हुई 116 साल की उम्र में मौत

Hindi News / World / इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान, कहा – ‘युद्ध में जीत तक हमें कोई नहीं रोक सकता’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.