विदेश

गाजा की संसद में लहराया इजरायल का झंडा, गवर्नर हाउस पर भी कब्जा

गाजा युद्ध की आग अब यूरोप तक फैल गई है। युद्ध पर बयानबाजी के चलते ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन बर्खास्त कर दी गई हैं। दूसरी तरफ, इजरायली सेना ने अब गाजा शहर पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लिया है। इजरायल के रक्षा मंत्री के बयान के साथ-साथ इजरायल की सेना द्वारा जारी की गई तस्वीरों से भी इसकी पुष्टि होती है। सेना द्वारा जारी की गई फोटो में साफ नजर नजर आ रहा है कि इजरायली सैनिकों ने हमास की संसद पर कब्‍जा कर लिया है

Nov 14, 2023 / 11:05 pm

Swatantra Jain

Israeli flag waved in Gaza’s Parliament, Governor’s House also capture

इजरायली सेना ने अब गाजा शहर पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लिया है। इजरायल के रक्षा मंत्री के बयान के साथ-साथ इजरायल की सेना द्वारा जारी की गई तस्वीरों से भी इसकी पुष्टि होती है। सेना द्वारा जारी की गई फोटो में साफ नजर नजर आ रहा है कि इजरायली सैनिकों ने हमास की संसद पर कब्‍जा कर लिया है। फोटो में इजरायली सेना के गोलानी ब्रिगेड के सैनिकों के एक दल को गाजा स्थित संसद भवन में गर्व से इजरायली झंडे लहराते हुए देखा जा सकता है।
इजरायली सेना ने हमास की संसद के अलावा हमास का पुलिस मुख्यालय और कथित गवर्नर हाउस पर भी कब्जा कर लिया है। इस परिसर में हमास की सैन्य विंग और पुलिस के कार्यालय, हमास का इंटेलीजेंस कार्यालय और अन्य कार्यालय थे। इनका उपयोग 7 अक्टूबर के हमले की तैयारी के लिए किया गया था।
इजरायली सेना ने दावा किया है कि गाजा विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के भवन पर भी कब्जा कर लिया है। यह विभाग, हथियारों के उत्पादन और विकास के संस्थान के रूप में कार्य करता था। इसके साथ ही ट्रेनिंग बेस, इंटोरेगेशन सेंटर, जेल परिसर के साथ हमास के एक अन्य भवनों पर भी इजरायली सेना ने कब्जा कर लिया।
गाजा सिटी पर पूरा नियंत्रणः गैलेंट
इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि गाजा सिटी में अब ऐसी कोई ताकत नहीं है जो आइडीएफ को रोक सके। आइडीएफ हर बिंदु पर आगे बढ़ रहा है। हमास ने गाजा पर नियंत्रण खो दिया है, आतंकवादी दक्षिण से भाग रहे हैं। अब आम नागरिक हमास के ठिकानों को लूट रहे हैं, और उन्हें सरकार पर कोई भरोसा नहीं रहा है।

बच्चों के अस्पताल के नीचे आतंकी कमांड सेंटर
तमाम अंतरराष्ट्रीय दबावों को दरकिनार करते हुए इजरायल की सेना लगातार गाजा में छिपे आतंकियों को ठिकाने लगा रही है। सोमवार शाम को इजरायली सेना ने गाजा सिटी में बच्चों के रान्तिसी अस्पताल पर छापा मारा। सेना का दावा है कि बंधकों को वहां रखा गया था।
सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, अस्पताल के नीचे, तहखाने में, हमें हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर, आत्मघाती बम जैकेट, ग्रेनेड, एके -47 असॉल्ट राइफलें, विस्फोटक उपकरण, आरपीजी, अन्य हथियार और कंप्यूटर, पैसा आदि मिला। सेना ने बताया कि यहां ऑपरेशन में हमास के बंदूकधारियों के एक समूह को मार गिराया गया। मुठभेड़ में आतंकियों के मारे जाने की इसी तरह की घटनाएं अल कुद्स अस्पताल और अल शिफा अस्पतालों से भी सामने आई हैं।
फिलिस्तीन मुद्दे पर सुनक ने गृह मंत्री को हटाया
मध्य पूर्व में तनाव का असर यूरोप की सरकारों पर भी दिखना शुरू हो गया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को भारतीय मूल की अपनी गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया। सुनक ने यह कदम तब उठाया है जब ब्रेवरमैन ने द टाइम्स में लिखे एक लेख में मेट्रोपॉलिटन पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों पर दोहरे मानदंड अपनाने और सख्ती से नहीं निपटने का आरोप लगाया था। इस लेख के लिए प्रधानमंत्री की अनुमति नहीं ली गई थी। ब्रेवरमैन की जगह 54 वर्षीय विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली को गृह मंत्री बनाया गया है। वहीं, क्लेवरली की जगह पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अब ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री बनाए गए हैं। इनके अलावा भी तीन अन्य मंत्रियों, पार्टी चेयरमैन और कुछ अन्य अधिकारियों को बदला गया है।
युद्ध अपडेट
– युद्धग्रस्त गाजा से कश्मीर की भारतीय महिला को बेटी समेत को सुरक्षित निकाला गया।

लुबना नजीर शाबू और उनकी बेटी करीमा ने भारतीय मिशन की मदद से सोमवार शाम को मिस्र और गाजा के बीच राफा सीमा पार की।
– हमास ने कहा है कि अगर 5 दिनों के लिए युद्ध विराम किया जाए तो वह करीब 75 बंधकों को 200 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा करने को तैयार है।
– गाजा पर इजरायली कब्जे से बौखलाए हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर रॉकेट और मोर्टार से हमला किया है। इजरायल ने पलटवार करते हुए लेबनान स्थित आतंकी समूहों पर मिसाइल दागे हैं।
– इजरायल ने कहा है कि उसने 7 अक्टूबर को हमले के दौरान हमास द्वारा किए गए यौन अपराधों की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / world / गाजा की संसद में लहराया इजरायल का झंडा, गवर्नर हाउस पर भी कब्जा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.