विदेश

इज़रायली राजदूत की भारत सरकार से अपील, कहा – ‘हमास को करें आतंकी संगठन घोषित’

Israeli Diplomat’s Appeal To Indian Government: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच इज़रायली राजदूत ने भारत सरकार से एक अपील की है। क्या है वो अपील? आइए जानते हैं।

Oct 26, 2023 / 12:47 pm

Tanay Mishra

Naor Gilon

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। हमास आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स से हमला करने के बाद से ही यह खूनी जंग जारी है। युद्ध की शुरुआत हमास के हमले से हुई पर उसका बदला लेने के लिए इज़रायल की सेना ने भी गाज़ा और आसपास हमले शुरू कर दिए और यह सिलसिला अभी भी जारी है। इस युद्ध को चलते हुए 19 दिन पूरे हो गए हैं और आज इसका 20वां दिन शुरू हो गया है। इज़रायल और हमास के बीच चल रहे इस युद्ध की वजह से अब तक दोनों पक्षों के 7,299 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं। साथ ही करीब 23,556 लोग अब तक घायल हो चुके हैं। हालांकि मरने वालों में इजरायलियों और हमास के आतंकियों से ज़्यादा गाज़ा के मासूम लोग हैं। इस युद्ध के बीच इज़रायली राजदूत ने भारत से एक अपील की है।


हमास को आतंकी संगठन घोषित करने की अपील

भारत (India) में इज़रायली राजदूत नाओर गिलोन (Naor Gilon) ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारत सरकार से एक अपील की। गिलोन ने भारत सरकार से हमास को एक आतंकी संगठन घोषित करने की अपील की। गिलोन ने कहा कि अमेरिका, यूरोपीय यूनियन और दूसरे कई देश पहले ही हमास को आतंकी संगठन घोषित कर चुके हैं और अब भारत को भी ऐसा कर देना चाहिए।

पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ

गिलोन ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ भी की। गिलोन ने कहा कि पीएम मोदी उन ग्लोबल लीडर्स में से हैं जिन्होंने हमेशा खुलकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ उठाई है। साथ ही गिलोन ने यह भी कहा कि भारत दुनिया में एक महत्वपूर्ण देश है और इज़रायल के लिए भी भारत की अहम भूमिका है।


यह भी पढ़ें

इमरान खान का नवाज़ शरीफ को खुलेआम चैलेंज! कहा – ‘जहां से वह चुनाव लड़ेंगे, वही से मैं भी लड़कर उन्हें हराऊंगा’

Hindi News / world / इज़रायली राजदूत की भारत सरकार से अपील, कहा – ‘हमास को करें आतंकी संगठन घोषित’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.