विदेश

इज़रायल-हमास युद्ध में सीज़फायर की सहमति के बावजूद गाज़ा में इज़रायली हमले जारी

Israel-Hamas War: इज़रायल-हमास युद्ध में सीज़फायर की सहमति बन गई है। हालांकि इसके बावजूद गाज़ा में इज़रायली हमले जारी हैं।

नई दिल्लीJan 16, 2025 / 01:21 pm

Tanay Mishra

Israel-Hamas Truce

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुए युद्ध पर जल्द ही विराम लगने वाला है। 15 महीने से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए आखिरकार सीज़फायर (Ceasefire) पर सहमति बन गई है। कतर में लंबे समय से युद्ध-विराम के लिए वार्ता चल रही थी। हालांकि वार्ताओं से कोई भी फायदा नहीं हो रहा था, लेकिन अब युद्ध-विराम की सहमति बन गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के साथ ही कतर (Qatar) और मिस्त्र (Egypt)की तरफ से भी संयुक्त बयान में इस बारे में जानकारी दी गई। सीज़फायर के समझौते के अनुसार 19 जनवरी को यह जंग थम जाएगी।

गाज़ा में इज़रायली हमले जारी

इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) में सीज़फायर की सहमति बनने के बावजूद गाज़ा (Gaza) में इज़रायली हमले जारी हैं। रिपोर्ट के अनुसार आज गाज़ा में इज़रायली हमलों के चलते अब तक 40 लोग मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने दी फेयरवेल स्पीच, देश में “अमीरों के बढ़ते वर्चस्व” के विषय में चेताया



जश्न का भी माहौल

हालांकि गाज़ा में इज़रायली हमले अभी भी जारी हैं, लेकिन ये हमले 19 जनवरी को रुक सकते हैं। युद्ध-विराम की सहमति बनने पर न सिर्फ फिलिस्तीनियों में, बल्कि इज़रायल के लोग भी जश्न मना रहे हैं। फिलिस्तीनी इसलिए खुश हैं क्योंकि युद्ध रुकने वाला है जिससे तबाही बंध हो जाएगी। इस युद्ध में अब तक 46 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। वहीं इज़रायली इसलिए खुश हैं क्योंकि सीज़फायर समझौते की शर्तों के अनुसार हमास की कैद में फंसे बंधकों को अब रिहा कर दिया जाएगा।

बाइडन और ट्रंप में क्रेडिट की होड़

इज़रायल-हमास युद्ध में सीज़फायर लागू होना एक ऐतिहासिक फैसला माना जा रहा है। हालांकि इसके लिए क्रेडिट लेने की होड़ भी शुरु हो गई है। वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ ही नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump), दोनों ही इस काम के लिए क्रेडिट लेने में लगे हुए हैं। इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने बाइडन और ट्रंप दोनों को ही धन्यवाद दिया है।



इज़रायली कैबिनेट की मंजूरी बाकी

इज़रायल-हमास युद्ध में सीज़फायर समझौते पर सहमति तो बन गई है, लेकिन अभी भी इसे इज़रायली कैबिनेट की मंजूरी मिलना बाकी है। हालांकि दो इज़रायली मंत्रियों ने इसका विरोध किया है।






Hindi News / World / इज़रायल-हमास युद्ध में सीज़फायर की सहमति के बावजूद गाज़ा में इज़रायली हमले जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.