scriptइज़रायली आर्मी के हमले में 16 साल के फिलिस्तीनी बच्चे की मौत | Israeli army kills 16 year old Palestinian boy in West Bank | Patrika News
विदेश

इज़रायली आर्मी के हमले में 16 साल के फिलिस्तीनी बच्चे की मौत

Israeli Army Kills Another Palestinian Boy: इज़रायली आर्मी की वेस्ट बैंक इलाके में हिंसा के पिछले एक साल में कई मामले सामने आए हैं। हाल ही में इज़रायली आर्मी ने इस इलाके में एक बार फिर हिंसक कार्रवाई में एक फिलिस्तीनी बच्चे को मौत के घाट उतार दिया।

Apr 29, 2023 / 03:28 pm

Tanay Mishra

israel_army_kills_16_year_old_palestinian_boy.jpg

Israel Army

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) में लंबे समय से संघर्ष जारी है। फिलिस्तीन के काफी हिस्से पर इज़रायल ने कब्ज़ा कर रखा है और आए दिन इन इलाकों में इज़रायल की आर्मी की हिंसा देखने को मिलती है, जिनमें अब तक कई फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इज़रायली आर्मी की इस हिंसा का सिलसिला अभी भी जारी है और इस दौरान वो बूढ़ों-बच्चों किसी का भी लिहाज नहीं करते। हाल ही में इज़रायल आर्मी के हाथों एक और फिलिस्तीनी बच्चा मारा गया। इस बच्चे की उम्र सिर्फ 16 साल थी।


वेस्ट बैंक इलाके की घटना

इज़रायल आर्मी की हिंसा से बच्चे की मौत अधिकृत वेस्ट बैंक (West Bank) इलाके में हुई। वेस्ट बैंक में कई फिलिस्तीनी रहते हैं पर पूरा इलाका इज़रायल के कब्ज़े में है। इस वजह से इस इलाके में अक्सर ही इज़रायली आर्मी की हिंसा देखने को मिलती है। शुक्रवार, 28 अप्रैल को बेथलेहम (Bethlehem) शहर के पास एक गांव में फिलिस्तीनियों और इज़रायली आर्मी के बीच झड़प हो गई। इससे फिलिस्तीनियों ने इज़रायली आर्मी पर पत्थरों से हमला किया। जवाब में इज़रायली आर्मी ने आंसू गैस और गोलीबारी की।

https://twitter.com/AJEnglish/status/1652006086730235914?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

ईरान में लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए जहर देने की बात पर इंटेलिजेंस मिनिस्ट्री की कड़ी प्रतिक्रिया

सीने में गोली लगने से मौत


चश्मीद गवाह के अनुसार इज़रायली आर्मी की गोलीबारी में 16 साल के फिलिस्तीनी बच्चे मुस्तफा सबाह के सीने में गोली लगी। इससे उसकी मौत हो गई।फिलिस्तीन की हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की पुष्टि की और साथ ही इज़रायली आर्मी की इस हरकत की कड़े शब्दों में निंदा भी। इस घटना से गांव-वासियों में गुस्से का माहौल है।

पिछले एक साल में बढ़े मामले

इज़रायल की आर्मी अक्सर ही वेस्ट बैंक इलाके में हिंसक कार्रवाई करती है। इज़रायल और फिलिस्तीन में लंबे समय से संघर्ष चल रहा है पर पिछले एक साल में इज़रायली आर्मी के फिलिस्तीन के अधिकृत क्षेत्र, खास तौर पर वेस्ट बैंक इलाके में रेड डालने और हिंसक कार्रवाई को अंजाम देने के मामलों में इजाफा देखें को मिला है। वेस्ट बैंक इलाके में फिलिस्तीनी उग्रवादी भी रहते हैं। वेस्ट बैंक में कई फिलिस्तीनी रेफ्यूजी कैम्प्स भी हैं, जहाँ अक्सर ही इज़रायली आर्मी रेड डालती है। इज़रायल आर्मी की हिंसक कार्रवाई में हर बार फिलिस्तीनियों की जान जाती है।

यह भी पढ़ें

राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की ने रूस से यूक्रेनी बच्चों को वापस लाने के लिए चीन से मांगी मदद



Hindi News / world / इज़रायली आर्मी के हमले में 16 साल के फिलिस्तीनी बच्चे की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो