27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इज़रायली सेना को मिली एक और कामयाबी, मार गिराया हमास के लिए पैसे पहुंचाने वाले खुदारी को

Israel-Hamas War: हमास के खिलाफ इज़रायली सेना को एक और कामयाबी मिली है। इज़रायली सेना ने आतंकी संगठन के लिए पैसे पहुंचाने वाले शख्स को मार गिराया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Apr 05, 2025

Israel soldiers

Israel soldiers

इज़रायल (Israel) ने फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के खिलाफ जंग तेज़ कर दी है। दोनों पक्षों के बीच कुछ समय के लिए सीज़फायर समझौता आगे नहीं बढ़ने की वजह से एक बार फिर गाज़ा (Gaza) में घमासान शुरू हो गया है। इज़रायली सेना न सिर्फ हवाई हमले, बल्कि जमीनी हमले करते हुए भी गाज़ा को दहला रही है। इज़रायली हमलों के चलते गाज़ा में मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि इज़रायली हमलों में हमास से जुड़े लोग भी मारे जा रहे हैं और हाल ही में इज़रायली सेना को एक और कामयाबी मिली है।

हमास के लिए पैसे पहुंचाने वाला खुदारी हुआ ढेर

इज़रायली सेना के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गाज़ा में उनके हमले में हमास को पैसे पहुंचाने वाला शख्स मारा गया। मरने वाले शख्स का नाम सईद अहमद अबेद खुदारी (Saeed Ahmad Abed Khudari) था और वह गाज़ा में हमास का मुख्य मनी एक्सचेंजर था।



यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को श्रीलंका में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, जानिए क्यों अहम है उनका दौरा

हमास के मंसूबों को पूरा करने में खुदारी की अहम भूमिका

खुदारी अल वफाक कंपनी फंड का प्रमुख था। उसकी कंपनी, हमास के आतंकी मंसूबों को पूरा करने के लिए मनी एक्सचेंज का काम करती थी और इसी वजह से इज़रायल ने उसकी कंपनी को भी आतंकी संगठन घोषित किया हुआ था।

इज़रायल ने की हमास की अंडरग्राउंड सुरंग तबाह

कुछ दिन पहले ही इज़रायली सेना ने हमास को एक और झटका दिया है। इज़रायली सेना ने गाज़ा में एक किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड सुरंग को तबाह कर दिया है, जिसे हमास ने बनाया था। इज़रायली सेना की 252वीं डिवीज़न की कमान के तहत याहलोम यूनिट के सैनिकों ने इस मिशन को अंजाम दिया था।


यह भी पढ़ें- ट्रंप ने शेयर किया हूती विद्रोहियों पर एयरस्ट्राइक का वीडियो, कहा – “अब वो हमारी शिप्स को कभी नहीं डुबोएंगे”