
Israel launches extensive airstrikes on Gaza
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच सीज़फायर समझौते को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। दोनों पक्षों के बीच 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुए युद्ध में 19 जनवरी, 2025 को सीज़फायर लागू हुआ था और कुछ दिनों तक दोनों पक्षों ने इसका पालन भी किया। हमास ने कई इज़रायली बंधकों को रिहा किया और इज़रायल ने कई फिलिस्तीनी कैदियों को आज़ाद किया। हालांकि सीज़फायर खत्म होने के बाद ही दोनों पक्षों के बीच इसे आगे बढ़ाने को लेकर ज़रूरी शर्तों पर सहमति नहीं बनी और ऐसे में इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) में ताबड़तोड़ हवाई हमलों का सिलसिला शुरू कर दिया है। इज़रायली हवाई हमलों में पहले 235 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी, पर अब यह आंकड़ा बढ़ गया है।
इज़रायली सेना के मंगलवार को आधी रात के बाद गाज़ा में किए ताबड़तोड़ हवाई हमलों से तबाही मच गई। हर तरफ चीखपुकार मच गई। फिलिस्तीनियों के लिए इस समय रमजान का महीना चल रहा है और ऐसे में एक बार फिर से इज़रायली हमलों के शुरू होने से गाज़ा में हाहाकार मच गया। इन इज़रायली हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 400 पार हो गई है।
गाज़ा में अभी भी 100 से ज़्यादा लोग इज़रायली हमलों की वजह से घायल है, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Sunita Williams को सिर्फ 8 दिन के लिए भेजा था अंतरिक्ष में, फिर धरती पर वापसी में क्यों लगे 9 महीने?
इज़रायली सेना, हमास को निशाना बनाने के लिए गाज़ा पर हवाई हमले जारी रखेगी। इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने भी सेना की कार्रवाई को ग्रीन सिग्नल दे दिया है।
यह भी पढ़ें- Sunita Williams के लिए चलना-फिरना होगा मुश्किल! अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद होंगी ये परेशानियाँ
Updated on:
19 Mar 2025 04:02 pm
Published on:
19 Mar 2025 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
