क्या कहा इजरायली रक्षा मंत्री ने
इजरायल के रक्षा मंत्री ने सीरिया में बशर अल-असद के शासन को उखाड़ फेंकने की बात भी स्वीकार की। हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेतृत्व में विपक्षी बलों ने इदलिब के उत्तर-पश्चिमी प्रांत से एक मजबूत आक्रमण शुरू किया। वे 8 दिसंबर की सुबह दमिश्क पहुँचे और सीरिया पर अल-असद परिवार के 50 साल से ज्याजा के शासन के अंत की घोषणा की। कैट्ज़ ने कहा कि इजरायल ने सीरिया में असद शासन को उखाड़ फेंका है, अब हम यमन में हूती आतंकवादी संगठन पर भी बड़ा अटैक करेंगे। जो अब बचा हुआ आखिरी संगठन है।अमेरिका पर ईरान का आरोप
बीते शनिवार को ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के दिए गए बयान में संयुक्त राज्य अमेरिका की आपराधिक सरकार पर हमले का समर्थन करने का आरोप लगाया गया है। जिसका ईरान ने इज़राइल पर आरोप लगाया है। बयान के मुताबिक 7 किलोग्राम के वारहेड वाले रॉकेट का इस्तेमाल हनीयेह के निवास को निशाना बनाने के लिए किया गया था। IRGC के बयान में कहा गया है कि हनीयेह के खून का बदला लिया जाएगा। आतंकवादी और दुस्साहसी ज़ायोनी शासन को निश्चित रूप से कड़ी सज़ा मिलेगी और उचित समय और उचित स्थान पर निर्णायक जवाब दिया जाएगा।