विदेश

Gaza airstrike: इज़राइल का ग़ाज़ा में शरणार्थी शिविर पर ज़बरदस्त हमला, 22 की मौत

Gaza airstrike : ग़ाज़ा में इज़राइल के हालिया हमले ने एक बार फिर मानवीय संकट को गहरा कर दिया है। उत्तरी ग़ाज़ा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर हुई एयर स्ट्राइक में 22 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हमले के बाद इज़राइली सुरक्षा बलों ने स्थानीय निवासियों को क्षेत्र खाली करने की चेतावनी दी है।

नई दिल्लीOct 13, 2024 / 07:49 pm

M I Zahir

Israel Air strike.

Gaza airstrike : उत्तरी ग़ाज़ा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर इज़राइल (Israel) के सुरक्षा बल के हमले में 22 लोगों की मौत हो गई। आइडीएफ ने जबालिया से लोगों को उत्तरी ग़ाज़ा (Gaza ) छोड़ कर दक्षिण की ओर जाने की चेतावनी दी है। रात आइडीएफ की एयर स्ट्राइक (Gaza airstrike) में चार घर क्षतिग्रस्त हो गए। हमले में 30 लोग घायल और 14 लापता बताए जा रहे (humanitarian crisis) हैं। एक सप्ताह पहले भी इज़राइली सेना ने जबालिया में हमला किया था। सेना का दावा है कि उसने हमास को फिर से संगठित होने से रोकने के लिए हमले किए थे।

अक्टूबर में नहीं पहुंची खाद्य सामग्री

उधर, विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने बताया कि उत्तर की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते बंद होने के कारण अक्टूबर की शुरुआत से अब तक उत्तरी ग़ाज़ा में खाद्य सामग्री नहीं पहुंची, जिससे करीब 10 लाख लोगों पर भूखे रहने का खतरा बढ़ गया है। संयुक्त राष्ट्र की संस्था ने बताया, यहां अकाल का खतरा बना हुआ है। इस कारण शरणार्थियों (refugees) को दिक्कत हो रही है। इस बीच WFP समर्थित डेर अल बलाह स्थित दो बेकरियों को भी आटे और ईंधन की कमी के कारण फिलहाल बंद करना पड़ा है।

इज़राइल-ग़ाज़ा विवाद : एक नज़र

इज़राइल-गाज़ा विवाद एक जटिल और लंबे समय से चला आ रहा संघर्ष है, जो मुख्य रूप से निम्नलिखित पहलुओं से प्रभावित है:

भूमि विवाद: इज़राइल और ग़ाज़ा दोनों के बीच भूमि अधिकारों का विवाद है। ग़ाज़ा Strip में बसे Palestinain लोगों का मानना है कि उनके अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।
हिज़बुल्लाह और हमास: ग़ाज़ा Strip में हमास जैसे सशस्त्र समूहों की उपस्थिति इज़राइल के लिए सुरक्षा खतरा है। इन समूहों ने कई बार इज़राइल पर हमले किए हैं, जिसके जवाब में इज़राइल ने भी आक्रामक कार्रवाई की है।
मानवीय संकट: लगातार संघर्ष के कारण गाज़ा में मानवीय संकट गहरा गया है। बुनियादी सेवाओं की कमी, खाद्य असुरक्षा और स्वास्थ्य संकट जैसी समस्याएं आम हो गई हैं।

राजनीतिक स्थिति: यह विवाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिसमें विभिन्न देश और संगठन अपने हितों के अनुसार पक्ष लेते हैं।
सुरक्षा उपाय: इज़राइल अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कठोर उपाय अपनाता है, जिसमें सीमाएं बंद करना और हवाई हमले शामिल हैं, जबकि ग़ाज़ा में नागरिकों को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ता है।

बहरहाल यह विवाद न केवल इज़राइल और गाज़ा के बीच तनाव को बढ़ाता है, बल्कि पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र में अस्थिरता का कारण बनता है।
ये भी पढ़ें: Durga Puja: बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पांडालों पर हमले, ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे यूनुस

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के साथ गर्भपात के अधिकार पर होगा जनमत संग्रह

संबंधित विषय:

Hindi News / world / Gaza airstrike: इज़राइल का ग़ाज़ा में शरणार्थी शिविर पर ज़बरदस्त हमला, 22 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.