इज़रायल ने मार गिराए हिज़बुल्लाह के 3 आतंकी कमांडर
हाल ही में इज़रायल ने दक्षिणी लेबनान के नबातीह क्षेत्र में एक कार पर मिसाइल अटैक किया। इज़रायली सेना ने जिस कार को निशाना बनाया उसमें हिज़बुल्लाह के 3 आतंकी कमांडर थे और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इज़रायल की तरफ से नहीं जाहिर की गई प्रतिक्रिया
इज़रायल और उसकी सेना की तरफ से अब तक हिज़बुल्लाह के आतंकियों पर हमले और उन्हें मारने के इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई है।
हिज़बुल्लाह ने बनाया इज़रायली सेना के मुख्यालय को निशाना
इज़रायली सेना के हमले का जवाब देने के लिए हिज़बुल्लाह ने भी हमला किया और निशाना बनाया उत्तरी इज़रायल में सफेद शहर में स्थित इज़रायली सेना के मुख्यालय को। हिज़बुल्लाह ने इज़रायली सेना के मुख्यालय पर ड्रोन अटैक किया। हालांकि इस हमले में कितना नुकसान हुआ इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।