विदेश

हमास चीफ सिनवार समेत इजरायल ने 12 से ज्यादा आतंकियों की कर दी हत्या, 160 घायल 

Israel Hamas War: बीते गुरुवार को इजरायल ने गाज़ा में हवाई हमले में हमास के नए चीफ याह्या सिनवार को मौत के घाट उतार दिया। IDF ने DNA
टेस्ट से इस मौत की पुष्टि की है। वहीं हमास ने कहा कि इजरायल अब तक उनके 12 से ज्यादा सदस्यों को मार चुका है।

नई दिल्लीOct 18, 2024 / 11:23 am

Jyoti Sharma

Israel Killed 12 Hamas Terrorist Including Chief yahya sinwar

Israel Hamas War: बीते गुरुवार को इजरायल ने ताबड़तोड़ गाजा में हवाई हमले किए जिसमें हमास का चीफ याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) मारा गया। इजरायल ने इसके अलावा 12 से ज्यादा हमास के आतंकियों की खात्मा कर दिया है। IDF ने कहा है कि उन्होंने जिस शरणार्थी शिविर पर हमला किया था। उसमें हमास के आतंकी छिपे हुए थे, जिसमें से 12 के नाम भी IDF ने उजागर किए थे। लेकिन इधर हमास का कहना है कि इस बिल्डिंग में मौजूद शरणार्थियों की मौत हुई है। इजरायल ने एयर स्ट्राइक कर 28 फिलिस्तीनियों को मार दिया और 160 लोग घायल हैं। 

स्कूल पर भी किया हमला- हमास

हमास के संचालित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजरायली बमबारी के कारण स्कूल के परिसर में विस्थापित व्यक्तियों के तंबू में आग लग गई। फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी WAFA  के अनुसार, कुछ हताहतों को उत्तरी गाजा के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जबकि एम्बुलेंस टीमें स्कूल में लोगों तक पहुंचने में असमर्थ थीं।
इस बीच, इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने एक बयान में कहा कि इजरायली वायु सेना ने उत्तरी गाजा में हमास और इस्लामिक जिहाद आतंकवादियों के लिए एक संचालन बैठक पॉइंट पर सटीक हमला किया। आतंकवादी एक परिसर के अंदर एक कमांड और नियंत्रण केंद्र के अंदर काम कर रहे थे, जो पहले अबू हसन स्कूल के रूप में कार्य करता था।

12 आंतकी परिसर में मौजूद- इजरायल

IDF ने कहा कि हमले के समय परिसर में दर्जनों आतंकवादी मौजूद थे, जिसने मौजूद 12 लोगों के नाम भी प्रकाशित किए। ये दावा किया गया कि आतंकवादी हाल के दिनों में इजरायली क्षेत्र में रॉकेट हमलों के साथ-साथ IDF सैनिकों और इजरायल के खिलाफ हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल थे।
गाजा में नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता महमूद बसल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इजरायली सेना जबालिया शिविर को “व्यवस्थित रूप से नष्ट” कर रही है, शिविर को खाली करने के लिए विस्फोटक रोबोट सहित सभी साधनों का उपयोग कर रही है।
मेडिक्स ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि गाजा शहर के पश्चिम में अल-हेलौ परिवार के एक घर पर इजरायली बमबारी में आठ लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए, जबकि गाजा में नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण ने गुरुवार को एक प्रेस बयान में कहा कि उनकी टीम ने दक्षिणी गाजा में खान यूनिस के पूर्व में अल-फखारी शहर में बमबारी में मारे गए छह फिलिस्तीनियों के शव बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें- इन वस्तुओं के लिए पाकिस्तान पर ‘निर्भर’ है भारत, बंद हुई तो हो जाएगी बड़ी मुश्किल

संबंधित विषय:

Hindi News / world / हमास चीफ सिनवार समेत इजरायल ने 12 से ज्यादा आतंकियों की कर दी हत्या, 160 घायल 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.