इजरायली सेना का दावा- मारा गया सफीद्दीन
वहीं इजरायल की मीडिया ने लेबनान के अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा है कि उनकी एयर स्ट्राइक में सफीद्दीन मारा गया। हालांकि किसी भी रिपोर्ट में अभी तक ये साफ तौर पर नहीं कहा गया है हाशिम सफीद्दीन मारा गया। लेकिन इजरायल की सेना इस बात का दावा किया है कि सफीद्दीन एयर स्ट्राइक में मारा गया।2017 में आतंकी घोषित हुआ था सफीद्दीन
बता दें कि हाशिम सफीद्दीन को अमेरिका ने 2017 में आतंकवादी घोषित किया था। वो हिजबुल्लाह में नंबर 2 के कद का आतंकी था। सिर्फ इतना ही नहीं हाशिम खुद को पैंगबर मोहम्मद का वंशज बताता था। इजरायल ने एक हफ्ते पहले ही हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार डाला था। जिसके बाद हाशिम को हिजबुल्लाह का नया चीफ बनाया जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक सफीद्दीन पर हमला तब हुआ जब ईरान अपने मिसाइल हमले के जवाब की तैयारी कर रहा था।