कितने फिलिस्तीनी कैदियों को किया इज़रायल ने रिहा?
युद्ध विराम के 3 दिन में इज़रायल की तरफ से अब तक 120 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जा चुका है। रिहाई के बाद अपने-अपने घर पहुंचे फिलिस्तीनियों के चेहरे पर अपने परिवार से मिलने की खुशी साफ नज़र आई।
हमास ने कितने बंधकों को किया आज़ाद?
युद्ध विराम के 3 दिन में हमास की तरफ से अब तक 55 बंधकों को रिहा किया जा चुका है। इनमें इज़रायली बंधकों के साथ दूसरे देशों के बंधक भी शामिल हैं।