विदेश

Israel-Hamas War: याह्या सिनवार की मौत से बौखला गया हमास, इज़राइल को दी बड़ी धमकी

Israel-Hamas War: यहां इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में याह्या सिनवार की मौत से हमास बौखलाया गया है। उसने बदला लेने और इजराइल से जंग करने के लिए उसे ललकारा है।

नई दिल्लीOct 19, 2024 / 01:10 pm

M I Zahir

hamas leader Yahya Sinwar post mortem
report reveals Israel

Israel-Hamas War: इज़राइल और हमास की जंग ( Israel Hamas War) जारी है। इज़राइल गाज़ा पर लगातार हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है। बीते दिनों इज़राइली सेना के हमले में हमास का सुप्रीम लीडर याह्या सिनवार ( Yahya Sinwar ) मारा गया। सिनवार की मौत से हमास ( Hamas ) बौखला गया है। उसने ऐलान किया है कि इज़राइली सैनिकों के खिलाफ उसकी लड़ाई अब नए चरण में प्रवेश कर गई है। वहीं सिनवार की मौत के बाद ईरान ने संयुक्त राष्ट्र में अपने अभियान के माध्यम से फिलिस्तीन के उग्रवादी नेता की स्मृति में एक बयान जारी किया है। ध्यान रहे कि सिनवार दक्षिणी इज़राइल पर हमले का मुख्य षडयंत्रकारी था। ईरान ने कहा है कि इज़राइल के सहयोगी देशों की सरकारों से लेकर गाज़ा के लोगों को सिनवार की मौत से उम्मीद है कि यह युद्ध खत्म हो जाएगा। वहीं, इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सिनवार के मारे जाने का ऐलान करते हुए अपने भाषण में कहा कि हमारा युद्ध अभी समाप्त नहीं हुआ है।

सिनवार के बाद ऐसे हैं हालात

  1. संघर्ष की स्थिति
    इज़राइल और हमास के बीच जंग जारी है। इज़राइली सेना गाजा पर लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है। हाल ही में, इज़राइल ने हमास के सुप्रीम लीडर याह्या सिनवार को मार गिराया, जो इस संघर्ष में महत्वपूर्ण व्यक्ति थे।
  2. सिनवार की मौत का प्रभाव
    सिनवार की मौत से हमास और हिज़बुल्लाह दोनों में हलचल मच गई है। हिज़बुल्लाह ने बयान दिया है कि उनकी लड़ाई अब एक नए चरण में प्रवेश कर गई है। ईरान ने भी संयुक्त राष्ट्र में इस पर बयान जारी किया है, जिसमें सिनवार की मौत को लेकर फलस्तीनी लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की गई है।
  3. हमास की प्रतिक्रिया
    हमास के नेता खलील अल हय्या ने सिनवार की मौत की पुष्टि की और कहा कि समूह इज़राइल पर हमले में पकड़े गए बंधकों को तब तक रिहा नहीं करेगा (hezbollah big threat), जब तक कि गाज़ा में संघर्ष विराम नहीं हो जाता।
  4. हिज़बुल्लाह की रणनीति
हिज़बुल्लाह ने कहा कि इज़राइल के खिलाफ उनकी जंग में नए हथियारों का उपयोग किया जा रहा है। हाल के दिनों में, हिज़बुल्लाह ने सटीक निर्देशित मिसाइलों और विस्फोटक ड्रोन का इस्तेमाल किया है, जो उनके सैन्य क्षमताओं को दर्शाता है।
  1. भविष्य की संभावनाएँ
    हमास के एक नेता ने कहा कि यदि इज़राइल यह मानता है कि सिनवार की हत्या उनके संघर्ष का अंत है, तो यह गलत होगा। उन्होंने बताया कि पहले भी हमास के नेता मारे गए हैं, लेकिन संगठन हमेशा और मज़बूत हुआ है।

हमास ने की सिनवार की मौत की पुष्टि

इधर, हमास के एक शीर्ष राजनीतिक नेता खलील अल हय्या ने शुक्रवार को याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि की है। अल-हय्या ने एक टेलीविज़न बयान में फिलिस्तीन आतंकवादी समूह के इस रुख को दोहराया कि वह सात अक्टूबर, 2023 को इज़राइल पर समूह के हमले में पकड़े गए इज़राइली बंधकों को तब तक रिहा नहीं करेगा, जब तक कि गाजा में एक साल से चल रहे युद्ध में संघर्ष विराम नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि गाजा पर आक्रमण समाप्त होने और गाजा से वापसी होने से पहले वे कैदी आपके पास वापस नहीं आएंगे। ध्यान रहे कि हमास के उग्रवादियों ने साल 2023 में सात अक्टूबर को सुरक्षा बाड़ को ध्वस्त कर इज़राइल में घुस कर हमला कर दिया था। इस हमले में कम से कम 1200 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे। इसके बाद इज़राइल ने गाजा पर हमला कर दिया।

हमास की ओर से आया बड़ा बयान

हमास के एक राजनीतिक नेता ने कहा कि सिनवार की मौत के बाद यदि इजराइल यह मानता है कि हमारे नेताओं की हत्या का मतलब हमारे आंदोलन और फिलिस्तीनी लोगों के संघर्ष का अंत है, तो यह गलत है। हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य वसीम नईम ने कहा कि संगठन में पहले भी कुछ नेता मारे गये हैं और हमास हर बार मजबूत हुआ है और अधिक लोकप्रिय हुआ है। उन्होंने कहा कि ये नेता एक आजाद फिलिस्तीन की यात्रा में भावी पीढ़ियों के लिए आदर्श बने हैं।

नए चरण में प्रवेश कर गया है युद्ध- हिज़बुल्लाह

हिज़बुल्लाह (hezbollah)ने कहा कि इज़राइल के खिलाफ उसकी जंग एक नए चरण में प्रवेश कर गई है और पिछले कुछ दिनों में उसने नए हथियारों का इस्तेमाल किया है। हिज़बुल्लाह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसके लड़ाकों ने पहली बार नयी तरह की सटीक निर्देशित मिसाइलों और विस्फोटक ड्रोनों का इस्तेमाल किया है। गौरतलब है कि हाल में ही हिज़बुल्लाह की ओर से एक खतरनाक ड्रोन से हमला किया गया था जो इजराइल की सुरक्षा पद्धति को चकमा देकर उसके एक सैन्य प्रशिक्षण शिविर में विस्फोट किया था। इस हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए थे। बहरहाल याह्या सिनवार की मौत से इज़राइल-हमास संघर्ष में एक नया मोड़ आया है, और दोनों पक्षों की प्रतिक्रियाएँ आगे के घटनाक्रम को प्रभावित कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Life on Earth : पृथ्वी पर कितनी बार खत्म हो चुका है जीवन, जानिए

Tribes: जनजाति पर भी चढ़ा इंटरनेट का बुखार, शिकार छोड़ कर फोन चलाते हैं ये लोग

संबंधित विषय:

Hindi News / world / Israel-Hamas War: याह्या सिनवार की मौत से बौखला गया हमास, इज़राइल को दी बड़ी धमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.