Dead Palestinians due to Israel attacks
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है और 11 महीने से ज़्यादा समय बीतने के बाद भी जारी है। हमास ने रॉकेट अटैक्स और घुसपैठ से जंग छेड़ते हुए इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मार दिया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। अभी भी हमास के चंगुल में 100 से कुछ ज़्यादा बंधक हैं। कुछ बंधकों को हमास ने मार भी दिया है। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर जवाबी हमले शुरू कर दिए थे। हमास के खिलाफ इज़रायल की सैन्य कार्रवाई जारी है। इस वजह से अब तक इज़रायल अपने 700 से ज़्यादा सैनिक भी मारे जा चुके है, लेकिन फिलिस्तीनियों को इस युद्ध की वजह से काफी नुकसान हो रहा है। इज़रायली हमलों के चलते मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है।
मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा 42 हज़ार पारइज़रायली हमलों की वजह से अब तक मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा 42,183 पहुंच गया है। मरने वाले फिलिस्तीनियों में 41,467 फिलिस्तीनी गाज़ा से हैं और 716 फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक (West Bank) से हैं।
1 लाख से ज़्यादा लोग घायलइस युद्ध की वजह से अब तक 1,01,621 लोग घायल हो चुके हैं। गाज़ा में 95,921, तो वहीं वेस्ट बैंक में अब तक 5,700 लोग घायल हो चुके हैं।