7,000 से ज़्यादा लोगों की मौत
इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध की वजह से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 7,000 पार कर चुका है। मरने वालों में इज़रायल और फिलिस्तीन के सामान्य नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार इस युद्ध की वजह से अब करीब 5,791 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिनमें आतंकियों से ज़्यादा ऐसे लोग हैं जिनका युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं इस युद्ध में अब तक करीब 1,405 इजरायलियों की मौत हो चुकी है। वहीं अधिकृत वेस्ट बैंक (Occupied West Bank) इलाके में अब तक करीब 103 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हिसाब से मरने वालों का आंकड़ा करीब 7,299 पहुंच चुका है। गाज़ा और अधिकृत वेस्ट बैंक इलाके में इज़रायली हमलों के चलते मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
कितने लोग हुए घायल?
जानकारी के अनुसार इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध की वजह से अब तक घायल होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। घायलों में इज़रायल और फिलिस्तीन के सामान्य नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। इज़रायल में अब तक करीब 5,431 लोग, गाज़ा में 16,297 से ज़्यादा और अधिकृत वेस्ट बैंक इलाके में करीब 1,828 लोग घायल हो चुके हैं। इस हिसाब से करीब 23,556 लोग अब तक घायल हो चुके हैं।
युद्ध के जारी रहने पर मरने वालों और घायलों का बढ़ता रहेगा आंकड़ा
इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के जल्द रुकने की उम्मीद नज़र नहीं आ रही है। ऐसे में युद्ध के जारी रहने पर मरने वालों और घायलों का आंकड़ा बढ़ता ही रहेगा।