सीज़फायर के बाद 2 महीने तक जारी रह सकता है युद्ध
इज़रायल ने हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध पर 4 दिन का विराम लगाते हुए गाज़ा में सीज़फायर लागू कर दिया है। पर यह साफ भी कर दिया है कि सीज़फायर खत्म होने के बाद इज़रायली सेना फिर से गाज़ा में अपनी कार्रवाई शुरू कर देगी। इज़रायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yoav Gallant) ने आज इस बारे में बड़ा अपडेट दिया है। गैलेंट ने जानकारी देते हुए बताया कि सीज़फायर खत्म होने के बाद जब युद्ध शुरू होगा तब करीब 2 और महीने तक जारी रह सकता है।
हमास पर बनेगा प्रेशर
गैलेंट ने साफ कर दिया कि युद्ध फिर से जारी रखने से हमास पर प्रेशर बनेगा। 50 इज़रायली बंधकों को रिहा करने के बाद भी हमास की कैद में करीब 150 इज़रायली बंदक रहेंगे जिन्हें इज़रायल रिहा कराना चाहता है और गैलेंट के साथ ही पूरी इज़रायली सरकार का मानना है कि ऐसा हमास पर प्रेशर बनाकर ही किया जा सकता है और हमास पर प्रेशर बनाने के लिए युद्ध जारी रखना पड़ेगा। इतना ही नहीं, इज़रायल का मुख्य मकसद हमास को खत्म करना है और युद्ध रखने की वो एक बड़ी वजह होगा।