सुप्रीम कोर्ट की पावर कम करने वाला बिल हुआ इज़रायल की संसद में पास
इज़रायल में सुप्रीम कोर्ट की पावर कम करने वाला बिल संसद में पास कर दिया गया है। ऐसे में मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ऐसा कौनसा बिल है जिससे सुप्रीम कोर्ट की पावर कम होगी? इसका आसान सा जवाब है इज़रायल में अब सुप्रीम कोर्ट सरकार के फसलों पर रोक नहीं लगा सकेगा। इसके लिए इज़रायल संसद में एक बिल पेश किया गया था जिसके पक्ष में 64 वोट पड़े और विपक्ष में एक नहीं और इसी के साथ अब यह बिल पास हो गया है। इस बिल के तहत नेतन्याहू इज़रायल में कानून व्यवस्था को नया आकार देने की तैयारी में हैं।
चीन के स्कूल में दर्दनाक हादसा, जिम की छत ढहने से 11 लोगों की मौत
सरकार के फैसलों के खिलाफ अब एक नहीं चलेगी इज़रायल में इस बिल के पास होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट के साथ ही किसी भी कोर्ट की सरकार के फैसलों के खिलाफ अब एक नहीं चलेगी।
विरोध में जनता उत्तरी सड़कों पर
इज़रायल में इस बिल के पास होने के विरोध में जनता सड़कों पर उत्तर आई है। बड़ी संख्या में लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं। जब से इस बिल के पेश होने की चर्चा शुरू हुई थी, तभी से इज़रायल की जनता इसका विरोध कर रही थी। लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।