3-3 दुश्मनों के संगठन को हिला डाला
इजरायल के इस कदम से अब पूरी दुनिया हैरान है। जो देश इजरायल को गाजा़ (Gaza) में हमले को लेकर पानी पी-पी कर कोस रहे थे वही देश अब इजरायल से खौफ खाने लगे हैं। क्योंकि इजरायल ने हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) समेत एक साथ अपने तीन-तीन दुश्मनों हिजबुल्लाह, हमास (Hamas) और ईरान को वो झटका दिया है, जिससे शायद अब ये तीनों महीनों तक नहीं उबर पाएंगे।
इजरायल ने मार डाले अपने ये दुश्मन
हिज्बुल्लाह
अली काराकी – कमांडर, दक्षिण इब्राहिम कुबैसी – हिजबुल्लाह के रॉकेट डिवीजन के कमांडर इब्राहिम अकील – हिजबुल्लाह के ऑपरेशन कमांडर और जिहाद परिषद के सदस्य अहमद वहबी – राडवान विशेष बलों के सैन्य अभियानों के प्रमुख फुआद शुक्र – शीर्ष कमांडर और नसरल्लाह का दाहिना हाथ मुहम्मद नासिर – सीमा पर हिजबुल्लाह के अभियानों का प्रमुख तालेब अब्दुल्ला – हिजबुल्लाह के वरिष्ठ फील्ड कमांडर
हमास
मोहम्मद देफ – हमास की सैन्य शाखा कस्साम ब्रिगेड के संस्थापकों में से एक इस्माइल हानिया – हमास का चीफ सालेह अल-अरौरी – हमास की सैन्य शाखा क़स्साम ब्रिगेड के संस्थापक में से एक
ईरानी अधिकारी
इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद रजा जहेदी उनके डिप्टी मोहम्मद हादी हजरियामी अब्बास निलफोरुशान, डिप्टी कमांडर, आइआरजीसी
घर में घुसकर मारेंगे दुश्मन को- नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान समेत अपने दुश्मनों को वॉर्निंग दे दी है। इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा है कि इजरायल अपने एक भी दुश्मन को नहीं छोडे़गा वो घर में घुसकर अपने दुश्मन का खात्मा करेंगे। इजरायल ने ईरान को धमकाते हुए कहा है इजरायल वो देश है जो कहीं भी पहुंच सकता है, और किसी को कानोकान खबर तक नहीं होगी।