इज़रायल की अर्थव्यवस्था को लगा झटका
हमास के खिलाफ जंग की वजह से इज़रायल की अर्थव्यवस्था को झटका लगा है। कई सेक्टर्स में काम कर रहे फिलिस्तीनियों को देश से निकाल दिया गया है। वहीं सेना में भर्ती बढ़ाने से भी कई सेक्टर्स में वर्कर्स की कमी हो गई है। जंग शुरू होने के बाद से अब तक 1,91,666 लोगों ने बेरोज़गारी भत्ते के लिए अप्लाई किया है। इन लोगों के अनुसार इन्हें ज़बरदस्ती नौकरी से छुट्टी पर भेज दिया गया और सैलरी भी नहीं दी जाएगी। ऐसे में कई सेक्टर्स में वर्कर्स की कमी की वजह से साल की आखिरी तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था को करीब 2% का नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है। देश की जनता भी परेशान है।
अगले साल बेहद ही कम बढ़ेगी इज़रायल की अर्थव्यवस्था
एक्सपर्ट्स का मानना है कि युद्ध की वजह से अगले साल इज़रायल की अर्थव्यवस्था में सिर्फ 0.5% इजाफा ही होगा, जो बेहद ही कम है।