देर रात इज़रायली सेना ने टैंक लेकर हमास के ठिकानों को बनाया निशाना
इज़रायली सेना की चेतावनी के बाद नॉर्थ गाज़ा से भारी तादाद में फिलिस्तीनी साउथ गाज़ा की ओर चले गए। गाज़ा में जगह-जगह हमास के ठिकाने भी हैं। ऐसे में इज़रायली सेना ने देर रात नॉर्थ गाज़ा में कार्रवाई करते हुए ग्राउंड ऑपरेशन की तर्ज पर टैंक्स लेकर रेड डाली और हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया। रेड पूरी करने के बाद इज़रायली सेना उस इलाके से निकल गई।
युद्ध के अगले चरण की तैयारी
इज़रायली सेना की देर रात नॉर्थ गाज़ा में टैंक्स लेकर रेड डालने को युद्ध के अगले चरण की तैयारी भी बताया जा रहा है। अभी तक इज़रायली सेना ज़्यादातर एयर स्ट्राइक्स के ज़रिए ही गाज़ा में हमले कर रही है पर जल्द ही बड़े लेवल पर इज़रायली सेना का ग्राउंड ओपरेशन भी शुरू होगा, जिसका लक्ष्य हमास का सफाया करना होगा।