विदेश

सीज़फायर के एक दिन बाद ही इज़रायली सेना ने की लेबनान में ड्रोन स्ट्राइक, बताई यह वजह..

Ceasefire In Lebanon: लेबनान में सीज़फायर के एक दिन बाद ही इज़रायली सेना ने ड्रोन स्ट्राइक कर दी। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीNov 28, 2024 / 05:37 pm

Tanay Mishra

Israeli drone

इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच पिछले साल से चल रही जंग अब रुक गई है। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है, जिसके तहत 60 दिनों के युद्ध-विराम का आह्वान किया गया है, जिसमें इज़रायल लेबनान से अपनी सेना हटाएगा और हिजबुल्लाह दक्षिणी लेबनान से हटेगा। हालांकि इस युद्ध-विराम को स्थायी रखने का लक्ष्य है। लेकिन सीज़फायर (Ceasefire) के एक दिन बाद ही आज, गुरुवार, 28 नवंबर की सुबह इज़रायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में ड्रोन स्ट्राइक कर दी। इज़रायली सेना ने इस ड्रोन स्ट्राइक की पुष्टि की है और साथ ही इसकी वजह भी बताई है।

चेतावनी के तौर पर की ड्रोन स्ट्राइक

इज़रायली सेना ने बताया कि उन्होंने चेतावनी के तौर पर दक्षिणी लेबनान में ड्रोन स्ट्राइक की। सीज़फायर की शर्तों के अनुसार जब तक इज़रायली सेना दक्षिणी लेबनान से नहीं हटती, नागरिकों को वहाँ लौटने से मना किया गया है। साथ ही दक्षिणी लेबनान में इज़रायली सैन्य ठिकानों से दूर रहने की भी लेबनान के नागरिकों को चेतावनी दी गई है। लेकिन सीज़फायर लागू होने के बाद लोग इज़रायली सेना की चेतावनी को नज़रअंदाज़ करके दक्षिणी लेबनान में अपने घर लौटने लगे। इज़रायली सेना ने बताया कि कई संदिग्ध व्हीकल्स में दक्षिणी लेबनान में घुस रहे हैं, जो सीज़फायर की शर्तों का उल्लंघन है। इसी वजह से इज़रायली सेना ने चेतावनी देने के लिए आज दक्षिणी लेबनान में ड्रोन स्ट्राइक की और यह साफ कर दिया कि अगर सीज़फायर की शर्तों का पालन नहीं किया गया, तो इज़रायली सेना कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके लिए फिलहाल इज़रायली सेना की टुकड़ी दक्षिणी लेबनान में रहेगी।

दो लोग घायल

इज़रायली सेना ने एक व्हीकल के पास ड्रोन स्ट्राइक की। इसमें कोई मारा नहीं गया, लेकिन दो लोग घायल हो गए। हालांकि दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

Thanksgiving: सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में ही मनाएंगी त्यौहार, उठाएंगी खाने की इन चीज़ों का लुत्फ



संबंधित विषय:

Hindi News / world / सीज़फायर के एक दिन बाद ही इज़रायली सेना ने की लेबनान में ड्रोन स्ट्राइक, बताई यह वजह..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.