विदेश

इजरायल ने लेबनान के नगरपालिका ऑफिस पर दागी मिसाइल, मेयर समेत 6 लोगों की मौत 

Israel Lebanon Attack: इजरायली सेना ने दावा किया है कि उन्हें इनपुट मिले थे कि नगर पालिका कार्यालय में हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकाना बनाए हुए हैं, इसलिए उन्होंने कार्यालय पर हमला किया।

नई दिल्लीOct 17, 2024 / 08:55 am

Jyoti Sharma

Israel Attack on Lebanon municipality Office 6 killed including Mayor

Israel Lebanon Attack: लेबनान के नगरपालिका भवन पर इजरायल ने भीषण हमला कर दिया। इस अटैक में मेयर समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 43 लोग घायल हो गए। लेबनान के चिकित्सा और सैन्य सूत्रों के अनुसार, लेबनान में नबातीह नगरपालिका की इमारतों को इजरायली सेना (IDF) ने बुधवार को निशाना बनाया। इजरायली हवाई हमले में मेयर सहित 6 लोग मारे गए और 43 अन्य घायल हो गए।

ऑफिस की बिल्डिंग पर दागी 4 मिसाइलें

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि इजरायल के एक लड़ाकू विमान ने नाबातीह नगरपालिका भवन और नगर निगम संघ के भवन पर हवा से जमीन पर मार करने वाली चार मिसाइलें दागीं। इस हमले में मेयर अहमद काहिल और नगरपालिका के कई सदस्य मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इसके अलावा इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

लेबनान के PM ने की निंदा

सूत्रों ने बताया कि इजरायल के हवाई हमले के बाद नागरिक सुरक्षा दल, लेबनानी रेड क्रॉस और इस्लामिक हेल्थ अथॉरिटी दोनों इमारतों के मलबे को हटाने और लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। इस बीच लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर शहर की सेवा और राहत स्थिति पर चर्चा करने वाली नगरपालिका परिषद की बैठक को निशाना बनाया है।
मिकाती ने कहा कि नया हमला यह संदेश देता है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इजरायली अपराधों के बारे में चुप रहने की बजाय उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। इस बीच, लेबनान के विदेश मामलों और प्रवासियों के मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि उसने 3-14 अक्टूबर के दौरान लेबनान पर इजरायली हमलों के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक नई शिकायत दर्ज कराई है।

लेबनान में अब तक 2,350 लोगों की मौत

बता दें कि बीते 23 सितंबर से इजरायली सेना हिजबुल्लाह के साथ बढ़ते तनाव के बीच लेबनान पर लगातार हवाई हमले कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 8 अक्टूबर 2023 को हिजबुल्लाह और इजरायली संघर्ष की शुरुआत के बाद से लेबनान पर हुए हवाई हमलों में 2,350 लोगों की जान गई है, जबकि घायलों की संख्या 10,906 हो गई है।
ये भी पढें- हिजबुल्लाह का इजरायल पर सबसे बड़ा हमला, खाना खाते सैनिकों पर दागी मिसाइल, 4 की मौत, 58 घायल

Hindi News / world / इजरायल ने लेबनान के नगरपालिका ऑफिस पर दागी मिसाइल, मेयर समेत 6 लोगों की मौत 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.