रातभर गोलीबारी और बमबारी से दहलाया
इज़रायली सेना का गाज़ा सिटी में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू हो गया है। शुक्रवार को गाज़ा सिटी में घुसकर इज़रायली सेना ने हमला शुरू कर दिया। हमास के आतंकियों के खात्मे के लिए इज़रायली सेना ने यह ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया। इज़रायली सेना टैंक्स पर सवार होकर गाज़ा सिटी में घुसी और रातभर गोलीबारी और बमबारी से शहर को दहलाया। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई और जान बचाने के लिए लोग गाज़ा सिटी छोड़कर भागने की कोशिश में लग गए।
रातभर में करीब 70 लोगों की मौत
रिपोर्ट के अनुसार इज़रायली सेना के गाज़ा सिटी पर गोलीबारी और बमबारी से काफी नुकसान हुआ है। जान-माल दोनों का। इस हमले की वजह से रातभर में करीब 70 लोगों की मौत हो गई।