scriptइज़रायल पर लगा गाज़ा में यूनिवर्सिटी कैंपस उड़ाने का आरोप, अमेरिका ने मांगी सफाई | Israel allegedly bombs Al-Isra University in Gaza | Patrika News
विदेश

इज़रायल पर लगा गाज़ा में यूनिवर्सिटी कैंपस उड़ाने का आरोप, अमेरिका ने मांगी सफाई

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। इसी बीच इज़रायली सेना पर एक बड़ा आरोप लगा है। क्या है यह आरोप? आइए जानते हैं।

Jan 19, 2024 / 04:26 pm

Tanay Mishra

al-isra_university.jpg

Al-Isra University

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। हमास के इज़रायल पर रॉकेट से हमलों और घुसपैठ-हमले में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था। इसके बाद इज़रायली सेना ने भी हमास के खिलाफ एक्शन लेने के लिए गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर भीषण हमले शुरू करते हुए तबाही मचा दी। हालांकि 24 नवंबर से युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक हफ्ते का विराम ज़रूर लगा और उस दौरान सीज़फायर का पालन भी किया गया पर एक हफ्ते के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। युद्ध विराम खत्म होने के बाद इज़रायली सेना ने फिर से फिलिस्तीनियों पर हमले शुरू कर दिए। इस युद्ध में अब तक इज़रायली सेना गाज़ा में भीषण तबाही मचा चुकी है और बड़ी संख्या में लोगों की जान ले चुकी है। इसी बीच इज़रायल पर गाज़ा में एक यूनिवर्सिटी कैंपस उड़ाने का आरोप लगाया गया है।


अल-इसरा यूनिवर्सिटी का कैंपस उड़ाने का वीडियो आया सामने

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गाज़ा में अल-इसरा यूनिवर्सिटी (Al-Isra University) के कैंपस को बमबारी से उड़ाते हुए दिखाया गया है। साथ ही इस कैंपस के पास बना नेशनल म्यूज़ियम भी इस हमले में ध्वस्त हो गया। इस हमले का आरोप इज़रायली सेना पर लगाया गया है। हालांकि इस बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है।


https://twitter.com/al?ref_src=twsrc%5Etfw


अमेरिका ने मांगी सफाई

अमेरिका (United States of America) इस युद्ध में इज़रायल की मदद कर रहा है, पर निर्दोष लोगों पर हो रहे हमलों की अमेरिका ने निंदा की है और लोगों को नुकसान न पहुंचाने की भी बात कही है। इस हमले पर अमेरिका ने अभी कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है, पर सफाई ज़रूर मांगी है।

यह भी पढ़ें

क्या मालदीव के इस आइलैंड से अपनी सेना हटाएगा भारत? क्या दोनों देशों में हो गई सुलह?

Hindi News / World / इज़रायल पर लगा गाज़ा में यूनिवर्सिटी कैंपस उड़ाने का आरोप, अमेरिका ने मांगी सफाई

ट्रेंडिंग वीडियो