Another Israeli Airstrike In Lebanon: इज़रायल का लेबनान में एयरस्ट्राइक्स करने का सिलसिला जारी है। इज़रायली सेना ने सोमवार को एक बार फिर लेबनान में एयरस्ट्राइक्स की हैं।
नई दिल्ली•Oct 29, 2024 / 11:11 am•
Tanay Mishra
Israel does another air strike in Lebanon
इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) की जंग में इज़रायली सेना लगातार लेबनान में हवाई हमले कर रही है। पिछले एक महीने में इज़रायल ने लेबनान में हिज़बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई तेज़ कर दी है। पिछले महीने पेजर अटैक के बाद से ही इज़रायल ने हिज़बुल्लाह की तबाही की शुरुआत कर दी थी। उसके कुछ दिन बाद से इज़रायल ने हिज़बुल्लाह को निशाना बनाते हुए लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स शुरू कर दी। इज़रायली सेना ने एयरस्ट्राइक्स में लंबे समय से हिज़बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah), 2 नए चीफ, कई कमांडरों और आतंकियों को भी मार गिराया है। अब तो इज़रायली सेना लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन भी कर रही है, लेकिन फिर भी लेबनान में इज़रायली एयरस्ट्राइक्स का सिलसिला अभी भी जारी है। सोमवार को इज़रायली सेना ने लेबनान में एक बार फिर अलग-अलग जगहों पर एयरस्ट्राइक्स की।
60 लोगों की मौत
इज़रायली सेना ने सोमवार को लेबनान की बेका घाटी में 12 इलाकों में एयरस्ट्राइक्स की। इज़रायल की इन एयरस्ट्राइक्स में 60 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
58 लोग घायल
इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में लेबनान की बेका घाटी में 12 इलाकों में 58 लोग घायल भी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
Hindi News / World / इज़रायल ने फिर की लेबनान में एयरस्ट्राइक्स, 60 लोगों की हुई मौत और 58 घायल