bell-icon-header
विदेश

मारा गया हमास चीफ इस्माइल हनियेह, ईरान में हुई हत्या

Hamas Chief Killed: हमास के खिलाफ इज़रायल को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिल गई है। इज़रायल ने हमास के चीफ इस्माइल हनियेह को मार गिराया है।

नई दिल्लीJul 31, 2024 / 11:33 am

Tanay Mishra

Ismail Haniyeh

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। हमास ने युद्ध छेड़ते हुए इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मार दिया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। कई बंधकों की रिहाई के बाद भी हमास के चंगुल में अभी भी करीब 100 बंधक हैं। इज़रायली हमलों में गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में 40 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इज़रायल ने हमास से जंग में 600 से ज़्यादा सैनिक भी गंवाए हैं पर हज़ारों हमास आतंकियों और उनसे जुड़े लोगों को भी मार गिराया है। अब इज़रायल को हमास के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिल गई है। इज़रायल ने हमास के चीफ को मार गिराया है।

इस्माइल हनियेह का खात्मा

हमास की पॉलिटिकल विंग के चीफ इस्माइल हनियेह (Ismail Haniyeh) को मार गिराने में इज़रायल को कामयाबी मिली है। ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) में आज, बुधवार, 31 जुलाई को हनियेह की हत्या कर दी गई। हनियेह के साथ उसकी सुरक्षा में लगा एक ईरानी सुरक्षाकर्मी भी मारा गया है।


जांच हुई शुरू

हनियेह ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान (Masoud Pezeshkian) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान गया था। इसी दौरे के दौरान उसकी हत्या कर दी गई। ईरान की सेना इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

हमास के लिए बड़ा झटका

इज़रायल के खिलाफ जंग में हमास को अब तक काफी नुकसान हुआ है और उसके कई बड़े और अहम व्यक्ति मारे जा चुके हैं। हनियेह न सिर्फ हमास की सैन्य यूनिट के लिए, बल्कि दुनियाभर में हमास के राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए भी बेहद ही अहम था। ऐसे में उसकी हत्या हमास के लिए एक बड़ा झटका है।

यह भी पढ़ें

हिंदू विरोधी मौलवी अंजेम चौधरी को बड़ा झटका, अब पूरी ज़िंदगी बितानी होगी जेल में

Hindi News / world / मारा गया हमास चीफ इस्माइल हनियेह, ईरान में हुई हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.