बताते चले कि इस्लामिक स्टेट- खुरासान प्रांत (ISKP) अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट का एक प्रमुख अंग है। जो इस्लामिक चरमपंथी विचारधारा को लेकर अफगानिस्तान के अलग-अलग इलाकों में अक्सर आतंकी वारदातों को अंजाम देता है। बताते चले कि आज काबुल के गुरुद्वारा कर्ते परवान पर आईएसकेपी ने भीषण आतंकी हमला किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैंड ग्रेनेड और राइफलों से लैस आतंकी गुरुद्वारे में घुस आए। जिसके बाद गोलीबारी की।
अफगानिस्तान के टेलीविजन चैनल टोलो न्यूज के अनुसार इस हमले में एक के बाद एक 13 बम विस्फोट हुए। घंटों तक गुरुद्वारे से धूंआ निकलता रहा। इस हमले में एक सिख नागरिक सविंदर सिंह की मौत हो गई। जबकि गुरुद्वारे की सुरक्षा में तैनात एक मुस्लिम जवान की भी जान गई। आतंकी हमले के बाद आईएसकेपी ने एक नया संदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने इस हमले की जिम्मेदारी ली।
यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमला, विदेश मंत्री बोले- बनाए हुए हैं नजर
आतंकी संगठन आईएसकेपी की ओर से जारी संदेश में बताया गया कि यह हमला पैगंबर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के अपमानजनक बयान के जवाब में किया गया। बताते चले कि बीते दिनों एक टीबी डिबेट के दौरान दिल्ली बीजेपी की नेता नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद पूरे देश में भारी बवाल मचा था।