bell-icon-header
विदेश

जर्मनी में ISIS का भीषण आतंकी हमला, बस में घुस कर महिला आतंकवादी ने चाकू से किया अटैक, 3 की मौत

ISIS Terror Attack: महिला आतंकी ने गुनाह कबूलते हुए कहा कि उसने जर्मनी के सोलिंगन शहर के उत्सव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने का फैसला किया है। 

नई दिल्लीAug 31, 2024 / 12:38 pm

Jyoti Sharma

इसी बस में हुआ था हमला

ISIS Terror Attack: जर्मनी में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस्लामिक स्टेट यानी ISIS के आतंकी धीरे-धीरे जर्मनी (Germany) में अपनी जड़ें जमा चुके हैं। अब ISIS की एक महिला आतंकी ने एक चलती बस में लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे 6 लोगों की हालत काफी गंभीर हो गई, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स ने उनकी हालत क्रिटिकल बताई है। 

40 लोगों से भरी बस में हुआ हमला

ये घटना शुक्रवार को रात में हुई। जर्मनी (ISIS Attack in Germany) के नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया के सीजेन में एक बस में जिसमें ISIS की महिला आतंकी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस बस में कम से कम 40 यात्री थे। जर्मन अखबार बिल्ड के मुताबिक महिला आतंकी जर्मन की नागरिक बताई जा रही है। इस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में एक महिला समेत 3 की मौत हो गई है। जिसमें 67 और 56 साल के दो पुरुष और 56 साल की एक महिला शामिल है।

विपक्षियों ने माइग्रेशन कानून में सुधार की उठाई मांग

इस आतंकी हमले से जर्मनी में विपक्षी दलों को माइग्रेशन कानूनों की मांग उठाने का मौका दे दिया है। उन्होंने इस महिला पर ISIS आतंकी होने के पूरे सबूत होने की बात कही है। अपनी अवाक समाचार एजेंसी के जरिए इस ISIS संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। एक बयान ने आरोपी महिला ने कहा कि उसने इस्लामिक विचारधारा से प्रभावित होकर सोलिंगन शहर के उत्सव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने का फैसला किया है। 
ये भी पढ़ें- चेहलुम के दिन पाकिस्तान में आतंकी हमला, बस से उतारकर 23 लोगों को गोलियों से भूना, सामने आया खौफनाक Video

संबंधित विषय:

Hindi News / world / जर्मनी में ISIS का भीषण आतंकी हमला, बस में घुस कर महिला आतंकवादी ने चाकू से किया अटैक, 3 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.