पाकिस्तानी हस्तक्षेप की की जा रही जांच
तेहरान टाइम्स ने ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद खतीब जादेह के हवाले से कहा कि पंजशीर पर हुए हमले में पाकिस्तानी हस्तक्षेप की जांच की जा रही है। साथ ही ईरान का कहना है कि बातचीत ही अफगान समस्या का एकमात्र हल है। प्रवक्ता सैयद खतीब जादेह ने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी लक्ष्मण रेखा को पार न करें और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत जिम्मेदारियों को आवश्यक रूप से माना जाना चाहिए।
‘नतीजा हमलावार की हार ही होता है’
इसके साथ ही ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर ईरान नजदीकी से नजर रखे हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान का इतिहास बताता है कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष हस्तक्षेप का नतीजा केवल हमलावर की हार होता है। पंजशीर के विद्रोहियों का आरोप है कि उन पर हो रहे हमले में पाकिस्तानी सेना ने तालिबान को जीत दिलाने में मदद की है। साथ ही उनका आरोप है कि तालिबान ने पाकिस्तान की मदद से नरसंहार को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें—तालिबान का फरमान: पर्दे में रहेंगी महिलाएं तो ही मिलेंगे रोजगार और शिक्षा, अमरीका ना दे संस्कृति में दखल
ईरान ने की अफगानिस्तान में चुनाव कराने की अपील
इससे पहले शनिवार को ईरान ने कहा था कि अफगानिस्तान में जनता द्वारा चुनी हुई सरकार बननी चाहिए। ईरान का कहना है कि अफगानिस्तान के सफल भविष्य के लिए चुनाव बेहद जरूरी हैं। इससे देश में शांति बहाल हो सकेगी। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कहा कि अफगानिस्तान में एक ऐसी सरकार बननी चाहिए जो लोगों के वोटों और इच्छा से चुनी गई हो।