ईरान (Iran) के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी (Ebrahim Raisi) की रविवार, 19 मई को पूर्वी अजरबैज़ान प्रांत में एक हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई। इस हादसे में रायसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन (Hossein Amir Abdollahian) और 7 अन्य लोग भी मारे गए। हादसा होने के काफी देर बाद तक रेस्क्यू टीम ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा और 20 मई को हेलीकॉप्टर का मलबा मिला और सभी पीड़ितों के शव भी जिससे सभी की मौत की पुष्टि हुई। रायसी की मौत के बाद अब ईरान में राष्ट्रपति का पद रिक्त हो गया है पर नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गई है।
किस दिन होगा चुनाव?
ईरान में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव 28 जून को होगा। इसी दिन लोग राष्ट्रपति पद के लिए अलग-अलग उम्मीदवारों में से अपने पसंदीदा प्रत्याशी के लिए वोट डालेंगे और वोटों के आधार पर ईरान के नए राष्ट्रपति का चयन होगा।
Hindi News / world / ईरान में 28 जून को होगा नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव