विदेश

इज़रायल के हमले का करारा जवाब देगा ईरान, टॉप कमांडर ने दी धमकी

Israel-Iran Conflict: ईरान ने पिछले महीने की शुरुआत में इज़रायल पर मिसाइल अटैक किया था जिसका जवाब महीने के अंत में इज़रायल ने मिसाइल अटैक के ज़रिए ही दिया। दोनों देशों ने एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। पहले लगा कि मामला शांत हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। इज़रायल के हमले के बाद ईरान भी उसका करारा जवाब देने की तैयारी में है।

नई दिल्लीNov 15, 2024 / 11:39 am

Tanay Mishra

Flags of Israel and Iran

ईरान (Iran) ने 1 अक्टूबर को इज़रायल (Israel) के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया था। इज़रायल ने 26 अक्टूबर को ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) और आसपास के सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागते हुए उसका बदला ले लिया था। इज़रायली सेना के हमलों में ईरान के 2 सैनिकों की भी मौत हो गई थी। दोनों देशों के एक-दूसरे पर किए हमलों से विवाद भी बढ़ा और तनाव भी, लेकिन फिर लगा कि मामला कुछ समय बाद ठंडा पड़ जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हैं। इज़रायल के हमले के जवाब में ईरान चुप नहीं बैठने वाला।

इज़रायल को करारा जवाब देने की ईरान की तैयारी

इज़रायल के हमले के बारे में बात करते हुए ईरान के एक टॉप कमांडर ने यह साफ कर दिया कि ईरान चुपचाप बैठने वालों में से नहीं है। इज़रायल के हमले का ईरान ज़रूर जवाब देगा और वो भी करारा जवाब। ईरानी टॉप कमांडर ने धमकी दी कि इज़रायल को ईरानी हमले से कुचला भी जा सकता है और ईरान एक जवाब का यही मकसद होगा।

ईरान कर रहा है तैयारी

इज़रायल के हमले का जवाब देने के लिए ईरान तैयारी कर रहा है। ईरानी सेना और आईआरजीसी पूरी प्लानिंग के साथ इज़रायल पर हमला करने की तैयारी में जुटी हुई है और इज़रायल को जवाब देने के लिए सही समय का इंतज़ार कर रही है।

यह भी पढ़ें

इस देश में शाकाहारी खाना ढूंढना है लोहे के चने चबाने जितना मुश्किल



Hindi News / world / इज़रायल के हमले का करारा जवाब देगा ईरान, टॉप कमांडर ने दी धमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.