विदेश

ईरान ने दी धमकी, इज़रायल को भुगतना होगा हमले का परिणाम

Israel-Iran Conflict: ईरान के इज़रायल पर मिसाइल दागने के बाद इज़रायल ने भी मिसाइल स्ट्राइक्स से ही ईरान के हमले का जवाब दिया है। लेकिन इस मामले में अब ईरान ने इज़रायल को धमकी दे दी है।

नई दिल्लीOct 30, 2024 / 03:27 pm

Tanay Mishra

Abbas Araghchi

ईरान (Iran) ने 1 अक्टूबर को इज़रायल (Israel) के सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागी थीं। इज़रायल ने 26 अक्टूबर को ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) और आसपास सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागते हुए उसका बदला ले लिया था। इज़रायली सेना के हमलों में ईरान के 2 सैनिकों की भी मौत हो गई थी। पहले लगा था कि अब यह मामला आगे नहीं बढ़ेगा, लेकिन अब ऐसा लगा रहा है कि ईरान इस मामले को नज़रअंदाज़ नहीं करेगा और इज़रायल से बदला लेगा।

ईरान ने दी इज़रायल को धमकी

इज़रायल के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अरागची ने यह साफ कर दिया है कि इज़रायल के हमले का जवाब देने का ईरान के पास पूरा हक़ है और यह उसका कर्तव्य भी है। इसके साथ ही अरागची ने इज़रायल को धमकी भी दी है कि इज़रायल को ईरान पर किए हमले का परिणाम भुगतना होगा। अरागची ने इस बात पर जोर दिया कि इज़रायल के हमले का जवाब देने में ईरान किसी तरह का कोई संकोच नहीं करेगा, लेकिन साथ ही इसमें कोई जल्दबाजी भी नहीं करेगा और समय आने पर इज़रायल को उसके हमले का ईरान करारा जवाब देगा।

यह भी पढ़ें

हमास चाहता है गाज़ा में युद्ध-विराम, शर्तें मानने के लिए तैयार

Hindi News / world / ईरान ने दी धमकी, इज़रायल को भुगतना होगा हमले का परिणाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.