विदेश

ईरान ने तैयार किया Mohajer 10 अटैक ड्रोन, इज़रायल में घुसकर कर सकेगा हमला

Iran’s New Attack Drone: ईरान ने एक नए अटैक ड्रोन मोहाजेर 10 का निर्माण पूरा कर लिया है और इसे पेश भी कर दिया है। इस ड्रोन को काफी शक्तिशाली माना जा रहा है और साथ ही बेहद काम का भी।

Aug 23, 2023 / 02:34 pm

Tanay Mishra

Mohajer 10 Drone

दुनियाभर में अलग-अलग तरह के अविष्कारों पर काम किया जा रहा है। आज का दौर टेक्नोलॉजी का दौर है और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हर देश अपने फायदे के लिए करना चाहता है। हाल ही में ईरान (Iran) ने भी कुछ ऐसा ही किया है। ईरान पिछले काफी समय से एक अटैक ड्रोन पर काम कर रहा था और अब उसका निर्माण पूरा हो गया है। साथ ही उस अटैक ड्रोन को पेश भी कर दिया गया है। अटैक ड्रोन का नाम मोहाजेर 10 (Mohajer 10) रखा गया है।


ईरान के राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री ने किया अनावरण

मोहाजेर 10 अटैक ड्रोन का अनावरण ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रज़ा घराई अष्टियानी ने ईरान में रक्षा उद्योग दिवस पर आयोजित एक प्रदर्शनी में हाल ही में किया।

बढ़ेगी ईरान के हथियारों की धार

मोहाजेर 10 अटैक ड्रोन से ईरान के हथियारों की धार भी बढ़ेगी। इससे ईरान की आर्मी को भी मज़बूती मिलेगी। मोहाजेर 10 अटैक ड्रोन के निर्माण को ईरान का एक बड़ा और रिवॉल्यूशनरी कदम माना जा रहा है।


क्या हैं मोहाजेर 10 की खूबियाँ?

मोहाजेर 10 अटैक ड्रोन एक कमाल का अटैक ड्रोन है। एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाला यह अटैक ड्रोन 300 किलोग्राम तक के हथियार लोड करके अपने साथ कैरी सकता है। इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है। यानी कि इसकी उड़ान बहुत ही तेज़ होगी। इस अटैक ड्रोन में 450 लीटर तक की फ्यूल कैपेसिटी है। इतना ही नहीं, मोहाजेर 10 अटैक ड्रोन 7,000 मीटर तक की ऊंचाई तक उड़ टॉप स्पीड में उड़ सकता है और बिना रुके करीब 2,000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। ऐसे में ईरान के दुश्मनों के लिए यह ड्रोन काफी घातक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें

Chandrayaan-3 की लैंडिंग के पीएम नरेंद्र मोदी भी बनेंगे गवाह, दक्षिण अफ्रीका से वर्चुअली देखेंगे ऐतिहासिक पल



इज़रायल के लिए बढ़ा खतरा

मोहाजेर 10 के बनने से इज़रायल (Israel) के लिए खतरा भी बढ़ गया है। ईरान और इज़रायल के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं। ऐसे में ईरान मोहाजेर 10 अटैक ड्रोन का इस्तेमाल ज़रूरत पड़ने पर इज़रायल में घुसकर हमला करने के लिए भी कर सकता है और मोहाजेर 10 अटैक ड्रोन के ज़रिए ऐसा करना मुश्किल भी नहीं होगा।

यह भी पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आएंगे भारत, कई अहम मुद्दों पर करेंगे चर्चा

Hindi News / world / ईरान ने तैयार किया Mohajer 10 अटैक ड्रोन, इज़रायल में घुसकर कर सकेगा हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.