सितम्बर में लॉन्चिंग के पीछे की वजह
Apple iPhone को सितंबर में लॉन्च करने के पीछे बहुत सी वजह हैं, इसे कंपनी की मार्केटिंग स्ट्रैटजी भी कह सकते हैं। शायद इसी स्ट्रैटजी की वजह से आईफोन दुनियाभर में इतना ज्यादा लोकप्रिय है। पूरी दुनियाभर में सितंबर के बाद के महीनो को में फेस्टिव सीजन की तरह देखा जाता है। भारत में जहां दीवाली मनाई जाती है, वहीं भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार भी मनाया जाता है। इसके अलावा न्यू ईयर भी आता है। इस दौरान बहुत से लोग अपने लिए नया फोन खरीदते हैं या फिर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बतौर गिफ्ट भी iPhone देते हैं। सितंबर में लॉन्च करने से Apple छुट्टियों की खरीदारी का फायदा उठाता है।
Apple का अपना फाइनेंशियल ईयर
Apple का अलग फाइनेंशियल ईयर होता है। इस फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत सितंबर के आखिरी रविवार से होती है। ऐसे में कंपनी अपने फाइनेंशियल ईयर के खत्म होने से पहले, न्यू iPhone लाइनअप को लॉन्च करती हैं। साथ ही पुराने हैंडसेट पर डिस्काउंट प्रोवाइड कराती है।
प्रोडक्शन और सप्लाई
iPhone को सितंबर में लॉन्च करती है, जिसके लिए वह गर्मियों में इनका प्रोडक्शन करती है और डिमांड की जरूरत के लिए डिवाइस तैयार कर लेती है। Apple iPhone को सितंबर में लॉन्च करने के बाद टेलीकॉम कंपनियों और रिटेलर्स को फेस्टिव सीजन से पहले अपनी मार्केटिंग प्लान तैयार करने के लिए टाइम मिल जाता है। ऐसे में भी अच्छे ऑफर्स और डील लेकर आते हैं, जिसकी वजह से कई हैंडसेट को सेल कर पाते हैं।