विदेश

बांग्लादेश में 2 दिसंबर को बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

Bangladesh: बांग्लादेश में 2 दिसंबर को इंटरनेट सेवाएं 3 घंटे के लिए बाधित रहेंगी।

नई दिल्लीDec 01, 2024 / 10:23 am

Jyoti Sharma

Internet services in Bangladesh will remain disrupted on December 2

Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है वो ये कि 2 दिसंबर की रात इंटरनेट सेवाएं करीब 3 घंटे के लिए बंद रहेंगी। हालांकि इसकी वजह बांग्लादेश की पहली सबमरीन केबल की मरम्मत के बताई जा रही है। ये देश की पहली सबमरीन केबल प्रणाली है, जिसका नाम SEA-ME-WE-4 है। ये बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले में है, जो राजधानी ढाका से लगभग 400 किमी दक्षिण-पूर्व में है।

इन जगहों पर किया जाएगा काम

इंटरनेट सेवाओं के बाधित रहने की जानकारी देते हुए बांग्लादेश सबमरीन केबल्स PLC ने कहा है कि 2 दिसंबर को सुबह 3:00 बजे से लेकर 5:59 बजे तक सबमरीन केबल के मरम्मत का काम चेलगा। ये कार्य भारत के चेन्नई लैंडिंग स्टेशन और सिंगापुर के टुआस लैंडिंग स्टेशन के पास किया जाएगा। इस दौरान इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।
बता दे कि बांग्लादेश में इंटरनेट बैंडविड्थ अहम तौर पर 2 सबमरीन केबल्स के जरिए आती है, जो समंदर से होकर गुजरती हैं। पहली केबल दक्षिण-पूर्वी कॉक्स बाजार में और दूसरी केबल बांग्लादेश के पातुआखाली जिले के कुआकाटा में है, जो ढाका से लगभग 204 किमी दक्षिण में है।

चिन्मय दास के बाद एक और ISCON संत की गिरफ्तारी

इधर बांग्लादेश में गिरफ्तार किए गए ISCON (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस) के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तार के विरोध में भारत में हो रहे विरोध के बीच इस्कॉन के एक और संत को बांग्लादेश में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए संत का नाम श्याम दास है। 
चिन्मय प्रभु इस समय जेल में हैं। कोलकाता में चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर कई विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले भारतीय स्टूडेंट्स को अल्टीमेटम, जानें अमेरिकी यूनिवर्सिटीज़ ने ऐसा क्या कहा?

Hindi News / world / बांग्लादेश में 2 दिसंबर को बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.