Instagram Teen Account Protection: इंस्टाग्राम ने किशोरों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। अब इंस्टाग्राम पर 16 साल से कम उम्र के सभी यूजर्स के अकाउंट को ‘Teen Account’ में बदल दिया जाएगा। इस नए अकाउंट में कई ऐसे फीचर होंगे जो किशोरों को ऑनलाइन सुरक्षित रखेंगे। कहीं न कहीं ये अपडेट पेरेंट्स की टेंशन खत्म कर देगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
Teen Account से कहीं ना कहीं पेरेंट्स टेंशन फ्री होने वाले हैं क्योंकि पूरी तरह से टीनएजर्स को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है। इसमें 16 साल से कम उम्र के नाबालिगों को सेटिंग्स में बदलाव करने के लिए पेरेंट्स की परमिशन लेनी होगी। इससे बच्चों पर पेरेंट्स की मॉनिटरिंग में आसानी होगी।
इन देश में रोलआउट
अभी यह फीचर अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया जा रहा है। भारत में इसे कब रोल आउट किया जाएगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।टीन अकाउंट में क्या होगा खास?
1.प्राइवेट अकाउंट2.लिमिटेड मैसेजिंग
3.सेफ कंटेंट
4.कम टैग और मेंशन
5.टाइम लिमिट
6.नाईट मोड