विदेश

Instagram New Feature: किससे कितनी देर कर रहे है बात.. Teenagers के लिए इंस्टाग्राम ने किया बड़ा बदलाव

Instagram टीनएजर्स को ध्यान में रखते हुए Teens Accounts लॉन्च करने का ऐलान किया है। इन अकाउंट्स में यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी का खास ध्यान रखा जाएगा।

नई दिल्लीSep 19, 2024 / 03:25 pm

Devika Chatraj

Instagram Teen Account: आज के टाइम में हमारा अधिकांश समय सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हुआ ही गुजरता है। ऐसे में Instagram ने टीनएजर्स के लिए Teen Account लॉन्च करने का ऐलान किया है। यहां आपको कोई अलग से अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं है। इंस्टाग्राम खुद ही पर 16 साल से कम उम्र के सभी यूजर्स के अकाउंट को ‘Teen Account’ में बदल देगा।
Instagram Teen Account Protection: इंस्टाग्राम ने किशोरों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। अब इंस्टाग्राम पर 16 साल से कम उम्र के सभी यूजर्स के अकाउंट को ‘Teen Account’ में बदल दिया जाएगा। इस नए अकाउंट में कई ऐसे फीचर होंगे जो किशोरों को ऑनलाइन सुरक्षित रखेंगे। कहीं न कहीं ये अपडेट पेरेंट्स की टेंशन खत्म कर देगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
Teen Account से कहीं ना कहीं पेरेंट्स टेंशन फ्री होने वाले हैं क्योंकि पूरी तरह से टीनएजर्स को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है। इसमें 16 साल से कम उम्र के नाबालिगों को सेटिंग्स में बदलाव करने के लिए पेरेंट्स की परमिशन लेनी होगी। इससे बच्चों पर पेरेंट्स की मॉनिटरिंग में आसानी होगी।

इन देश में रोलआउट

अभी यह फीचर अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया जा रहा है। भारत में इसे कब रोल आउट किया जाएगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

टीन अकाउंट में क्या होगा खास?

1.प्राइवेट अकाउंट
2.लिमिटेड मैसेजिंग
3.सेफ कंटेंट
4.कम टैग और मेंशन
5.टाइम लिमिट
6.नाईट मोड

Hindi News / world / Instagram New Feature: किससे कितनी देर कर रहे है बात.. Teenagers के लिए इंस्टाग्राम ने किया बड़ा बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.