भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइज़री
सूडान में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए भारत ने सूडान में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइज़री जारी की है। सूडान में भारतीय मंत्रालय ने सभी भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी करते हुए लिखा, “सभी भारतीयों को सूचना दी जाती है कि कथित गोलीबारी और झड़पों को देखते हुए, सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे पूरी तरह से सावधानी बरतें। सभी अपने घरों के अंदर ही रहें और तुरंत प्रभाव से बाहर निकलना बंद करें। साथ ही शांत रहे और अपडेट्स का इंतज़ार करें।”
TikTok को पूरी तरह से बैन करने वाला पहला अमरीकी राज्य बना Montana
सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद सूडान में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में सूडान को छोड़कर किसी का भी बाहर निकलना संभव नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स में भी आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ के बीच हिंसा की वजह से आग लग गई।
सिविल वॉर की बनी स्थिति
सूडान में आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ के बीच खूनी जंग की वजह से देश में हालात काफी बिगड़ गए हैं और सिविल वॉर (गृह युद्ध) की स्थिति पैदा हो गई है। इस स्थिति के जल्द काबू में आने की संभावना के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। राजधानी खार्तूम में आर्मी हेडक्वार्टर्स और सेंट्रल डिफेंस मिनिस्ट्री पर भी हमले की खबर सामने आ रही है। कई बिल्डिंग्स से गोलियों की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं।
जंग की वजह
सूडान में आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ के बीच जंग का कारण है देश की पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ की एक मांग। दरअसल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ चाहती है कि उन्हें देश की आर्मी में शामिल किया जाए और आर्मी का दर्जा दिया जाए। पर सूडान की आर्मी इसके खिलाफ है। इसी वजह से दोनों पक्षों के बीच खूनी जंग शुरू हो गई है, जिसका असर पूरे देश पर पड़ रहा है। यह जंग इतनी घातक है कि सूडान में सिविल वॉर के हालात पैदा हो गए हैं।
कई प्रमुख सरकारी स्थानों पर रैपिड सपोर्ट फोर्स का कब्ज़ा
सूडान की आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच जंग के बीच रैपिड सपोर्ट फोर्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक बड़ी जानकारी दी है। रैपिड सपोर्ट फोर्स ने बताया कि उन्होंने राजधानी खार्तून में सूडानी आर्मी के कई ठिकानों पर हमला करते हुए वहाँ अपना कब्ज़ा कर लिया है। इसके साथ ही राजधानी में स्थित कई प्रमुख सरकारी स्थानों पर भी रैपिड सपोर्ट फोर्स ने कब्ज़ा करने का दवा किया है।