scriptपीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले व्हाइट हाउस के बाहर फहराया भारतीय तिरंगा | Indian Tricolour flag flies high outside White House | Patrika News
विदेश

पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले व्हाइट हाउस के बाहर फहराया भारतीय तिरंगा

A Proud Moment For All Indians: हाल ही में अमेरिका के व्हाइट हाउस के बाहर ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो सभी भारतीयों के लिए एक गर्व की बात है। आइए इस बारे में जानते हैं।

Jun 17, 2023 / 11:33 am

Tanay Mishra

indian_flags_outside_white_house.jpg

Indian Tricolour Flag flies high outside White House

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) 21-24 जून तक चार दिवसीय अमेरिका (United States Of America) दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी का यह अमेरिका दौरा एक स्टेट विज़िट होगी। अमेरिका की इस स्टेट विज़िट के दौरान पीएम मोदी कई बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और अमेरिका के कई राजनेता, बिज़नेसमैन और दूसरे प्रभावी लोगों से मिलेंगे। पीएम मोदी अमेरिका के इस दौरे के दौरान प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। पीएम मोदी इस दौरे पर अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित भी करेंगे और उनके स्वागत में 22 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका जिल बाइडन (Jill Biden) व्हाइट हाउस (White House) में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। पर हाल ही में पीएम मोदी की अमेरिका स्टेट विज़िट से पहले व्हाइट हाउस के बाहर एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला।


व्हाइट हाउस के बाहर फहराया भारतीय तिरंगा

पीएम मोदी की अमेरिका स्टेट विज़िट से पहले हाल ही में व्हाइट हाउस के बाहर ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो वाकई में काफी अद्भुत है। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के अवसर में उनके सम्मान में व्हाइट हाउस के बाहर भारतीय तिरंगा (Indian Tricolour Flag) फहराया। व्हाइट हाउस के बाहर लगे जितने पोल्स पर अमेरिकी झंडे लगे हुए हैं, उनके साथ भारतीय तिरंगे भी लगाए गए और उन्हें फहराया गया।

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw


सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात

व्हाइट हाउस के बाहर तिरंगा फहराते देखकर जब अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय मूल के आदमी से बातचीत की गई, तो उसने इस अवसर को सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात बताई। सोशल मीडिया पर भी इस तस्वीर को देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

रूस के परमाणु हथियारों का जखीरा पहुंचा बेलारूस, बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको ने दी यूक्रेन को धमकी, जानिए क्या

Hindi News / World / पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले व्हाइट हाउस के बाहर फहराया भारतीय तिरंगा

ट्रेंडिंग वीडियो