विदेश

बर्थडे के दिन ही भारतीय छात्र की अमेरिका में मौत, खुद की बंदूक से हुआ मिसफायर

India Student Dies in USA: मृतक छात्र तेलंगाना के भुवनागिरी जिले से था, हालांकि उसका परिवार वर्तमान में उप्पल जिले में रहता है। छात्र अमेरिका के अटलांटा के कैनसस स्टेट यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई कर रहा था।

नई दिल्लीNov 22, 2024 / 04:03 pm

Jyoti Sharma

Indian Student dead misfire himself in US while Celebrating Birthday

India Student Dies in USA: अमेरिका में एक भारतीय छात्र की अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते वक्त मौत हो गई। सेलिब्रेशन के दौरान शिकार करने वाली बंदूक से मिसफायर हो गया और गोली सीधे उसके सीने में जा लगी। चंद सेकेंड्स में भी सारी खुशियां मातम में बदल गईं। छात्र का नाम आर्यन रेड्डी है और वो तेलंगाना (Telangana) का रहने वाला है। अमेरिका में वो अटलांटा के कैनसस स्टेट यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ साइंस में सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। 

जन्मदिन के दिन ही हो गई मौत

ये घटना अमेरिका के जॉर्जिया में घटित हुई। बीती 13 नवंबर को वो आर्यन का जन्मदिन था। इसक चलते उसने अपने घर में छोटी सी पार्टी का आयोजन किया था जिसमें उसके करीबी दोस्त मौजूद थे। अधिकारियों के मुताबिक इस पार्टी के दौरान आर्यन ने अपनी बंदूक साफ करने के लिए निकाली लेकिन उससे मिसफायर हो गया। इससे गोली सीधे उसके सीने में जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में मौजूद उसके दोस्त भागकर आर्यन के कमरे में गए, खून से लथपथ देखकर उनकी चीखें निकल गईं। छात्र के दोस्त उस उसे पास के अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पिता ने कहा ध्यान दें मां-बाप

इधर आर्यन की मौत की खबर जब भारत में उसके पिता सुदर्शन रेड्डी को लगी तो वे टूट गए। एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उन्होंने इस तरह के जोखिन पर माता-पिता से ध्यान देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जब उनके बच्चे विदेश में पढ़ाई के दौरान लाइसेंसी बंदूक की बात करते हैं तो इस पर उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। 
ये भी पढ़ें- रोबोट्स को नहीं मिल रही थी छुट्टी, रात के अंधेरे में भगा ले गया मिनी रोबोट, वीडियो आया सामने 

ये भी पढ़ें- बच्चे फेसबुक-इंस्टा पर दिखे तो कंपनियों पर 278 करोड़ का जुर्माना, इस देश में बनने जा रहा नया कानून

संबंधित विषय:

Hindi News / world / बर्थडे के दिन ही भारतीय छात्र की अमेरिका में मौत, खुद की बंदूक से हुआ मिसफायर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.