scriptभारतवंशी रैपर हिमांशु सूरी ने पेरिस में दी प्रस्तुति | Indian rapper Himanshu Suri was in Paris Presentation | Patrika News
विदेश

भारतवंशी रैपर हिमांशु सूरी ने पेरिस में दी प्रस्तुति

पेरिस में हुए हमलों के बाद सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बाद भारतीय मूल के अमेरिकी रैपर हिमांशु सूरी ने पेरिस में प्रस्तुति दी।

छिंदवाड़ाNov 19, 2015 / 11:44 am

पेरिस में हुए हमलों के बाद सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बाद भारतीय मूल के अमेरिकी रैपर हिमांशु सूरी ने पेरिस में प्रस्तुति दी।

सूरी ने कहा कि मुझे संगीत की शक्ति में विश्वास है। एक भयानक दुनिया में मुश्किल समय से पार पाने के लिए संगीत एक ऐसा हथियार है, जो धर्म से अलग नहीं है। शायद इस बार मैंने हमलों को ज्यादा निजी तौर पर लिया है।

हीम्स ने अमेरिका के 9/11 हमलों और मुंबई हमलों की भी बात की। हीम्स ने लिखा, मैं भी एक अश्वेत हूं। मेरी पहचान हिन्दू, सिख और सूफी है। मैं लंबे कपड़े पहनता हूं। तत्काल ही मुझे महसूस हुआ कि मैं इन घटनाओं और उनके नस्लीय नतीजों का पीडि़त हूं।

Hindi News / world / भारतवंशी रैपर हिमांशु सूरी ने पेरिस में दी प्रस्तुति

ट्रेंडिंग वीडियो