विदेश

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच हुई अहम मुद्दे पर चर्चा

PM Narendra Modi and Xi Jinping Brief Conversation: साउथ अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच एक अहम मुद्दे पर बातचीत हुई। क्या है वो अहम मुद्दा? आइए जानते हैं।

Aug 25, 2023 / 02:02 pm

Tanay Mishra

Indian PM Narendra Modi with Chinese President Xi Jinping

साउथ अफ्रीका (South Africa) में 22-24 अगस्त के दौरान आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में सभी ब्रिक्स देशों के लीडर्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी ने ब्रिक्स के मेंबर देशों के लिए कई अहम मुद्दों और विकास के कार्यों पर चर्चा हुई। साथ ही ब्रिक्स में 6 नए मेंबर देशों का स्वागत भी किया गया। इस साल के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की एक से ज़्यादा हाइलाइट्स रही, जिनमें से एक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Of China Xi Jinping) का मिलना और कुछ समय के लिए बातचीत करना भी रही। अब इस बात का का खुलासा भी हो गया है कि दोनों के बीच किस बारे में बातचीत हुई।


पीएम मोदी और जिनपिंग ने की अहम मुद्दे पर बातचीत

चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से हाल ही में इस बात की जानकारी दी गई कि पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच किस अहम मुद्दे पर बातचीत हुई। दोनों लीडर्स के बीच संक्षिप्त बातचीत हुई, पर दोनों ने भारत और चीन के संबंधों में सुधार पर बातचीत की। दोनों ने ही भारत और चीन के संबंधों को दोनों देश के लोगों के लिए बेहतर बताया। साथ ही दोनों ने भारत-चीन बॉर्डर विवाद पर भी बात की और लद्दाख में सैन्य तैनाती कम करने पर सहमति जताई। दोनों ने ही बॉर्डर पर शान्ति के लिए इसे एक ज़रूरी कदम बताया और अपने-अपने देश के संबंधित ऑफिसर्स से इस बारे में बात करने के लिए कहा जिससे भारत और चीन में तनाव कम हो सके।


यह भी पढ़ें

येवगेनी प्रिगोझिन की मौत पर व्लादिमीर पुतिन की प्रतिक्रिया आई सामने, किया दुःख व्यक्त

Hindi News / world / ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच हुई अहम मुद्दे पर चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.