पीएम मोदी और जिनपिंग ने की अहम मुद्दे पर बातचीत
चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से हाल ही में इस बात की जानकारी दी गई कि पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच किस अहम मुद्दे पर बातचीत हुई। दोनों लीडर्स के बीच संक्षिप्त बातचीत हुई, पर दोनों ने भारत और चीन के संबंधों में सुधार पर बातचीत की। दोनों ने ही भारत और चीन के संबंधों को दोनों देश के लोगों के लिए बेहतर बताया। साथ ही दोनों ने भारत-चीन बॉर्डर विवाद पर भी बात की और लद्दाख में सैन्य तैनाती कम करने पर सहमति जताई। दोनों ने ही बॉर्डर पर शान्ति के लिए इसे एक ज़रूरी कदम बताया और अपने-अपने देश के संबंधित ऑफिसर्स से इस बारे में बात करने के लिए कहा जिससे भारत और चीन में तनाव कम हो सके।