bell-icon-header
विदेश

कनाडा में भारतीय मूल का शख्स पिता की हत्या कर हुआ फरार, पुलिस जुटी तलाश में

Indian Origin Man Murders Father In Canada: कनाडा में भारतीय मूल के एक शख्स की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पर क्या है इस तलाश की वजह? आइए जानते हैं।

Feb 12, 2024 / 01:51 pm

Tanay Mishra

Canada Police Car

दुनियाभर में जुर्म बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन ही कहीं न कहीं जुर्म के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में कनाडा (Canada) में घटित हुआ है। कनाडा में रहने वाले 22 साल के भारतीय मूल के शख्स, जिसका नाम सुखराज चीमा सिंह (Sukhraj Cheema Singh) है, ने कुछ ऐसा दिया है जिससे अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। ऐसे में मन में सवाल आना लाज़िमी है कि 22 वर्षीय सुखराज ने ऐसा क्या किया है जिससे पुलिस उसे गिरफ्तार करना चाहती है? दरअसल सुखराज ने अपने पिता के साथ एक आपराधिक घटना को अंजाम दिया है।


सुखराज ने की पिता की हत्या

सुखराज ने अपने पिता की हत्या कर दी है। सुखराज ने इस जुर्म को शनिवार की रात अंजाम दिया। सुखराज के पिता का नाम कुलदीप चीमा (Kuldeep Cheema) था। कनाडा के हैमिल्टन में अपने स्टोनी क्रीक स्थित घर में कुलदीप को गंभीर रूप से घायल पाया गया।

अस्पताल में हुई मृत्यु

सुखराज की हरकत के बाद जब कुलदीप को अस्पताल ले जाया गया, तब वहाँ पर ही कुलदीप की मृत्यु हो गई। कुलदीप की उम्र 56 साल थी।


सुखराज हुआ फरार

जल्द सुबह ही कुलदीप की हत्या के बाद सुखराज अपने घर से फरार हो गया है। सुखराज स्मॉल एसयूवी लेकर घर से फरार हुआ है।

पुलिस ने की तलाश शुरू

लोकल पुलिस ने सुखराज की तलाश शुरू कर दी है। प्रथम डिग्री हत्या (फर्स्ट डिग्री मर्डर) के मामले में पुलिस सुखराज को ढूंढ रही है।

विवाद के चलते की हत्या

सुखराज ने अपने पिता कुलदीप की हत्या एक विवाद के चलते कर दी।

यह भी पढ़ें

सेंट्रल मिड अटलांटिक रिज में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.5 की तीव्रता




Hindi News / world / कनाडा में भारतीय मूल का शख्स पिता की हत्या कर हुआ फरार, पुलिस जुटी तलाश में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.