विदेश

सिंगापुर में भारतीय मूल के शख्स को अपराध करना पड़ा भारी, मिली ऐसी सज़ा कि उड़ गए होश

Indian Origin Man Gets Punished In Singapore: भारतीय मूल के एक शख्स को हाल ही में सिंगापुर में अपराध करना भारी पड़ गया। उसे अपने अपराध की ऐसी सज़ा मिली कि उसके होश उड़ गए।

Jul 12, 2023 / 04:59 pm

Tanay Mishra

Indian origin man gets punished in Singapore

अपराध करने पर अगर आप पकड़े जाए, तो सज़ा मिलना तय होता है। और अलग-अलग देशों के अनुसार सज़ा भी अलग-अलग होती है। हाल ही में भारतीय मूल के एक शख्स को सिंगापुर में सज़ा मिली। इसकी वजह थी उसका सिंगापुर में अपराध करते पकड़े जाना। भारतीय मूल के उस शख्स का नाम एस मगेश्वरन है और हाल ही में उसे सिंगापुर की एक अदालत ने ऐसी सज़ा सुनाई कि उसके होश उड़ गए।


क्या था अपराध?

दरअसल मगेश्वरन के नाम सिंगापुर में पहले भी कुछ अपराध दर्ज हैं, जिनके लिए उसे पहले सज़ा भी मिल चुकी है। जून 2022 में जब वह जमानत पर जेल से बाहर था, तब उसने अपने दोस्त शेरन राज को एक भले जैसी नुकीली चीज़ दी जिसका इस्तेमाल शेरन ने एक शख्स को मारने के लिए किया था।

क्या मिली सज़ा?

मगेश्वरन को सिंगापुर की एक अदालत ने इस अपराध के लिए 22 महीने की जेल की सज़ा सुनाई है। साथ ही उसे 12 बेंत भी मारी जाएंगी। उसे यह सज़ा मंगलवार को ह सुनाई गई है। पहले इस अपराध के लिए मगेश्वरन को 17 महीने, 19 सप्ताह और 3 दिन की जेल की सजा सुनाई गई थी। अब उसे 5 दिन और जेल में रहना पड़ेगा और साथ ही बेंत की मार भी पड़ेगी।


यह भी पढ़ें

रूस के हमले को रोकने में यूक्रेन को फिर मिली कामयाबी, मार गिराए 11 ड्रोन्स

Hindi News / world / सिंगापुर में भारतीय मूल के शख्स को अपराध करना पड़ा भारी, मिली ऐसी सज़ा कि उड़ गए होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.