विदेश

भारतीय मूल के लियो वराडकर बने आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

Ireland new Prime Minister Leo Varadkar भारतीय मूल के लियो वराडकर आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री चुने गए। लियो वराडकर फाइन गेल पार्टी के नेता हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा, लियो वराडकर को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई।

Dec 18, 2022 / 02:38 pm

Sanjay Kumar Srivastava

भारतीय मूल के लियो वराडकर बने आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री

भारतीय मूल के लियो वराडकर आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री चुने गए। लियो वराडकर फाइन गेल पार्टी के नेता हैं। एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को सदन में 87 सदस्यों ने नए प्रधानमंत्री के रूप में उनके पक्ष में मतदान किया, जबकि 62 सदस्यों ने उनके खिलाफ मतदान किया। आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस ने नए प्रधानमंत्री के रूप में लियो वराडकर की नियुक्ति की। इस बाद आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने ऐलान किया वो अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे। लियो वराडकर के अतिरिक्त यूरोप में इस वक्त दो और भारतवंशी प्रधानमंत्री हैं। इनमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा भारतवंशी हैं।
पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत के मुंबई में रहने वाले लियो वराडकर के पिता अशोक वराडकर 1973 में आयरलैंड शिफ्ट हो गए थे। दूसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा, लियो वराडकर को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई। आयरलैंड के साथ ऐतिहासिक संबंधों, साझा संवैधानिक मूल्यों और बहुआयामी सहयोग को मैं बहुत महत्व देता हूं। दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।
लियो वराडकर दूसरी बार बनें आयरलैंड के पीएम

यह दूसरी बार है जब लियो वराडकर को आयरिश प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है। वह पहली बार जून 2017 में आयरिश प्रधानमंत्री बने। जून 2020 में, वराडकर के नेतृत्व वाली फाइन गेल पार्टी ने फियाना फेल और ग्रीन पार्टी के साथ एक गठबंधन सरकार बनाई, जिसमें उन्होंने उप प्रधानमंत्री और उद्यम, व्यापार और रोजगार मंत्री के रूप में कार्य किया।
माइकल मार्टिन की जगह लेंगे लियो वराडकर

गठबंधन सरकार स्थापित करने में तीनों दलों द्वारा किए गए एक समझौते के अनुसार, फियाना फेल पार्टी के नेता माइकल मार्टिन ने दिसंबर 2022 तक आयरिश प्रधानमंत्री के रूप में काम किया। फाइन गेल पार्टी के नेता लियो वराडकर मौजूदा सरकार के पांच साल के कार्यकाल के समाप्त होने तक नए प्रधानमंत्री बनने के लिए मार्टिन की जगह लेंगे।
माइकल मार्टिन बनेंगे नए उप प्रधानमंत्री

कैबिनेट सदस्यों की एक लिस्ट के अनुसार, पूर्व आयरिश प्रधानमंत्री और फियाना फेल के नेता माइकल मार्टिन नए उप प्रधानमंत्री और विदेश और रक्षा मंत्री बनेंगे, जबकि पूर्व विदेश और रक्षा मंत्री साइमन कोवेनी उद्यम, व्यापार और रोजगार मंत्री बनेंगे। पूर्व वित्त मंत्री पास्चल डोनोहो सार्वजनिक व्यय और सुधार मंत्री होंगे जबकि पूर्व सार्वजनिक व्यय और सुधार मंत्री माइकल मैकग्राथ नए वित्त मंत्री के रूप में डोनोहो का स्थान लेंगे।
नई कैबिनेट पहली बैठक हुई

कैबिनेट में कुल मिलाकर 15 सदस्य होते हैं। अन्य कैबिनेट सदस्यों द्वारा आयोजित सभी पद समान हैं। आयरिश संसद के निचले सदन द्वारा नामांकन को मंजूरी दिए जाने के बाद, नई कैबिनेट ने शनिवार रात अपनी पहली बैठक की।
यह भी पढ़े – भारत का सबसे घातक INS Mormugao भारतीय नौसेना में आज होगा शामिल, चीन भयभीत

यह भी पढ़े – प्रशांत किशोर की CM नीतीश को सलाह, तेजस्वी यादव को आज ही बना दें सीएम, 2025 का इंतजार क्यों?

Hindi News / world / भारतीय मूल के लियो वराडकर बने आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.